/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ezWc9Hxz-गाजियाबाद-2.webp)
Mahakumbh stampede: महाकुंभ में बुधवार सुबह भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति के कारण हजारों श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज में आयोजित होने वाले धार्मिक समागम में शामिल होने जा रहे कई वाहन बुधवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर फंस गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9Ac4vZxW-गाजियाबाद-2-300x169.webp)
रीवा शहर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 130 किलोमीटर दूर
मोहन यादव ने पोस्ट में कहा, "हमारे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं के भोजन और आवास की उचित व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और संयम बनाए रखने की अपील भी की। यादव इस महीने के अंत में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में फिलहाल जापान के दौरे पर हैं। प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए एकत्र हुए। सुबह-सुबह भीड़ बढ़ने पर भगदड़ मच गई।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1884476290356633955
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना- बोले कहां गया वर्ल्डक्लास सिस्टम
महाकुंभ भगदड़
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सबसे शुभ दिनों में से एक मौनी अमावस्या की सुबह उस समय दुखद मोड़ ले लिया जब भीड़भाड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। यह घटना तब हुई जब करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम पर दूसरे शाही स्नान में भाग लेने के लिए एकत्र हुए थे, जिसे ‘अमृत स्नान’ के रूप में भी जाना जाता है।
बता दें कि पहला ‘अमृत स्नान’ 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया गया था मामले से परिचित लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि भगदड़ में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, अधिकारियों ने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सभी अखाड़े श्रद्धालुओं को पहले पवित्र स्नान करने देने पर सहमत हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर यूपी के सीएम से कई बार बात की है और सोशल मीडिया पोस्ट में मौतों पर शोक व्यक्त किया है।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1884464107677704470
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें