Advertisment

Sambhal News: कोतवाल की पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 20 हजार की ठगी, गोरखपुर मठ के नाम से किए फोन, कथावाचक भी शामिल

Gorakhpur Math Scam: गोरखपुर पुलिस ने गोरखपुर मठ के नाम पर कोतवाल को अच्छी पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक कथावाचक भी शामिल है।

author-image
Bansal news
UP Moradabad Sambhal news 3 arrested extortion Gorakhpur math

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर मठ के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार।
  • आरोपियों ने भाजपा नेता के भाई के कहने पर धमकी देकर वसूली की।
  • पुलिस ने गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी।
Advertisment

Gorakhpur Math Scam: गोरखपुर पुलिस ने गोरखपुर मठ के नाम से कोतवाल को अच्छी पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में कथावाचक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के सिहामऊ निवासी कथावाचक नरेंद्र, सुधीर कुमार मिश्रा और रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के परतापुर निवासी राज शामिल हैं।

आरोपियों ने किया विरोधी को धमकाने का प्रयास

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के कहने पर गोरखपुर के मठ से एक फोन कॉल करके कोटपूर्वी निवासी विपुल गुप्ता को धमकाया। आरोपियों ने विपुल को गोरखपुर मठ के नाम से धमकी दी और उसके बाद उससे 20 हजार रुपये की मांग की। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कपिल सिंघल ने विपुल गुप्ता को धमकाने के लिए 30 हजार रुपये एडवांस दिए थे, और बाद में और रुपये देने की योजना थी। कपिल सिंघल का विपुल गुप्ता के साथ लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

वसूली और धमकी का एक नया तरीका

आरोपियों ने कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर के सीयूजी नंबर पर भी 30 जनवरी को कॉल की थी। आरोपियों ने दावा किया था कि वे गोरखपुर के मठ से बोल रहे हैं और इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी (मीट फैक्टरी) के मालिक से बात कराने का दबाव बनाया था। हालांकि, कोतवाली प्रभारी ने आरोपियों की साजिश को समझते हुए किसी भी बातचीत को अंजाम नहीं दिया।

Advertisment

फर्जी दस्तावेज और गिरोह की नेटवर्किंग

पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क था। ये गिरोह मुख्यमंत्री कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर अधिकारियों से संपर्क करता था और कई पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को धमकाने और वसूली के लिए कॉल करता था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने एक महीने में 33 राजस्व अधिकारियों और 36 पुलिस अधिकारियों को 135 बार कॉल की थी। पुलिस इस गिरोह के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।

कपिल सिंघल के भाई के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद

राजेश सिंघल, जो भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष हैं, ने आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि उनका परिवार पहले से ही उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की भी मांग की थी। राजेश सिंघल ने कहा कि उनके भाई कपिल सिंघल ने अपने विरोधी को 10 करोड़ रुपये की संपत्ति दे दी थी, लेकिन बाद में वही व्यक्ति उनके भाई और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा है।

राजेश सिंघल ने यह भी बताया कि उनके भाई की स्क्रैप फैक्टरी को पुलिस ने बिना कारण सील कर दिया, जबकि सभी दस्तावेज सही थे। उन्होंने शासन-प्रशासन पर पूरा भरोसा जताया है कि इस मामले में न्याय मिलेगा और यदि पुलिस प्रशासन से मदद नहीं मिली, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

Advertisment

आगे की कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस ने गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अपील की है कि आम जनता ऐसे गिरोहों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की वसूली या धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Prayagraj News: 160 साल पुराने यमुना रेलवे ब्रिज के स्थान पर नए पुल को मिली मंजूरी, बजट पेश कर सर्वे की हुई शुरूआत

UP Prayagraj railway approves new bridge Yamuna funds allocated survey start

प्रयागराज में 160 साल पुराने यमुना रेलवे पुल के स्थान पर नया और आधुनिक रेलवे पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके लिए आवश्यक बजट भी स्वीकृत कर दिया है। अब इस पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP POLICE Gorakhpur news Latest Moradabad News in Hindi Moradabad Hindi Samachar Moradabad News in Hindi gorakhpur crime news sambhal extortion case gorakhpur math misuse kapil singhal extortion uttar pradesh police news sambhal latest crime news Gorakhpur Math Fraud Kotwal Posting Scam Fake Gorakhpur Math Call
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें