हाइलाइट्स
- ISI के लिए जासूसी करते रामपुर के शहजाद को एटीएस ने पकड़ा
- पाकिस्तान जा कर एजेंटों से मिला, भारतीय सिम कार्ड भी पहुंचाए
- शहजाद की गिरफ्तारी के बाद 21 संदिग्ध एटीएस के रडार पर
Shahzad ISI Spy: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद मसालों के व्यापार के सिलसिले में पाकिस्तान जाता था, जहां उसकी मुलाकात ISI एजेंटों से हुई। धीरे-धीरे वह उनके प्रभाव में आकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया।
व्यापार की आड़ में तस्करी और जासूसी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद तस्करी की आड़ में कई बार पाकिस्तान गया और वहां से लौटने के बाद वह ISI के लिए जासूसी करने लगा। उसने न सिर्फ भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तानी एजेंटों को मुहैया कराए, बल्कि युवाओं को धर्म के नाम पर बहकाकर उन्हें ISI एजेंटों से भी मिलवाया।
शहजाद की गतिविधियों पर एटीएस पिछले दो महीने से निगरानी कर रही थी। उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया गया और ISI एजेंटों के साथ हुई बातचीत के पुख्ता सबूत जुटाए गए। इसके बाद रविवार को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
21 संदिग्ध एटीएस के रडार पर
शहजाद की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने पाया है कि वह रामपुर और मुरादाबाद के करीब 21 अन्य लोगों से लगातार संपर्क में था, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग अब जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं। हालांकि अभी तक किसी और को हिरासत में नहीं लिया गया है।
कोर्ट ने भेजा जेल, रिमांड की तैयारी
शहजाद को 31 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एटीएस ने उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
शहजाद से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके परिवार से भी पूछताछ कर रही हैं। उसके पासपोर्ट, वीजा और कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क और पाकिस्तान से उसके संबंधों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की ठगी, व्हाट्सएप के जरिए कराया था इन्वेस्ट, FIR दर्ज
कानपुर शहर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार एक व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर करीब 39.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें