Advertisment

ISI जासूस शहजाद ने किए बड़े खुलासे: मसाला कारोबार के नाम पर करता था सिम कार्ड सप्लाई, ATS के रडार पर 21 संदिग्ध

Shahzad ISI Spy: उत्तर प्रदेश एटीएस ने रामपुर के शहजाद को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह व्यापार की आड़ में पाकिस्तान जाकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया था।

author-image
Bansal news
UP Moradabad Pakistani ISI Spy Shahzad arrested 21 suspects ATS Radar

हाइलाइट्स

  • ISI के लिए जासूसी करते रामपुर के शहजाद को एटीएस ने पकड़ा
  • पाकिस्तान जा कर एजेंटों से मिला, भारतीय सिम कार्ड भी पहुंचाए
  • शहजाद की गिरफ्तारी के बाद 21 संदिग्ध एटीएस के रडार पर
Advertisment

Shahzad ISI Spy: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद मसालों के व्यापार के सिलसिले में पाकिस्तान जाता था, जहां उसकी मुलाकात ISI एजेंटों से हुई। धीरे-धीरे वह उनके प्रभाव में आकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया।

व्यापार की आड़ में तस्करी और जासूसी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद तस्करी की आड़ में कई बार पाकिस्तान गया और वहां से लौटने के बाद वह ISI के लिए जासूसी करने लगा। उसने न सिर्फ भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तानी एजेंटों को मुहैया कराए, बल्कि युवाओं को धर्म के नाम पर बहकाकर उन्हें ISI एजेंटों से भी मिलवाया।

शहजाद की गतिविधियों पर एटीएस पिछले दो महीने से निगरानी कर रही थी। उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया गया और ISI एजेंटों के साथ हुई बातचीत के पुख्ता सबूत जुटाए गए। इसके बाद रविवार को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

21 संदिग्ध एटीएस के रडार पर

शहजाद की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने पाया है कि वह रामपुर और मुरादाबाद के करीब 21 अन्य लोगों से लगातार संपर्क में था, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग अब जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं। हालांकि अभी तक किसी और को हिरासत में नहीं लिया गया है।

कोर्ट ने भेजा जेल, रिमांड की तैयारी

शहजाद को 31 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एटीएस ने उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

शहजाद से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके परिवार से भी पूछताछ कर रही हैं। उसके पासपोर्ट, वीजा और कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क और पाकिस्तान से उसके संबंधों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

UP News: कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की ठगी, व्हाट्सएप के जरिए कराया था इन्वेस्ट, FIR दर्ज

UP Kanpur Stock Trading Fraud Whatsapp Group zxc

कानपुर शहर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार एक व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर करीब 39.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News up crime Latest Moradabad News in Hindi Moradabad News in Hindi moradabad police Shahzad isi pakistani spy ats up up pakistani spy spying scandal up Shahzad ISI Spy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें