हाइलाइट्स
- पेट में सोना होने पर मुरादाबाद में छह लोगों का अपहरण
- पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, चार अब भी फरार
- अल्ट्रासाउंड में चार यात्रियों के पेट में सोना मिला
Moradabad Gold Smuggling: सऊदी अरब से लौटे छह भारतीय नागरिकों के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां उनके पेट में सोना छिपा होने की सूचना पर बदमाशों ने अपहरण कर उन्हें जंगल में ले जाकर पेट चीरने की तैयारी कर ली थी। यह पूरी घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र की है, जहां पुलिस की सतर्कता और एक युवक की बहादुरी से सभी की जान बच गई।
बदमाशों ने पुलिस बनकर किया था अपहरण
शुक्रवार को रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के रहने वाले छह युवक—शाने आलम, मुतल्लवी, मो. नावेद, जाहिद अली, अजहरुद्दीन और कार चालक जुल्फेकार—सऊदी अरब से दिल्ली लौटे थे और अपने घर जा रहे थे। तभी मुरादाबाद में पुराने टोल टैक्स के पास दो कारों में सवार छह बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनकी कार को रुकवा लिया। एक बदमाश ने वर्दी पहन रखी थी और कार में इंस्पेक्टर की कैप भी रखी थी। हथियार दिखाकर सभी को बंधक बना लिया गया और जंगल में ले जाया गया।
पेट चीरने की तैयारी
बदमाशों को भनक थी कि इन यात्रियों ने सोना निगल कर लाया है। इसी संदेह के चलते वे सभी के पेट चीरने की तैयारी कर रहे थे। तभी कार चालक जुल्फेकार किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला और गांव में पहुंचकर शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की।
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, चार फरार
बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हुई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दो बदमाश—तौफीक उर्फ तुफैल (रामपुर) और राजा उर्फ रजा चौधरी (उत्तराखंड)—घायल हो गए, जबकि चार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया।
अल्ट्रासाउंड में हुआ सोना का खुलासा
शनिवार को पुलिस ने सभी छह लोगों का मूंढापांडे सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कराया, लेकिन डॉक्टरों ने सोना होने से इनकार कर दिया और रेफर करने में आनाकानी करने लगे। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने निजी लैब में जांच करवाई। निजी लैब और बाद में जिला अस्पताल की रिपोर्ट में चार लोगों—अजहरुद्दीन, जुल्फेकार, मुतल्लवी और शाने आलम—के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई। वहीं, मो. नावेद और जाहिद अली के पेट में कुछ नहीं मिला।
डॉक्टर की भूमिका पर संदेह
सीएचसी मूंढापांडे के डॉक्टरों द्वारा पहले रिपोर्ट से इनकार और बाद में रेफर करने में आनाकानी से उनकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्टम विभाग को दी गई सूचना
अब कस्टम विभाग की निगरानी में चारों व्यक्तियों के पेट से सोना निकाला जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
UP Panchayat Elections: उत्तर प्रदेश में अप्रैल-मई 2026 में होंगे पंचायत चुनाव, जून 2025 से मतदाता सूची संशोधन अभियान
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का आगाज हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2026 में अप्रैल-मई के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है। इससे पहले जून 2025 से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें