Advertisment

UP Monsoon Update: यूपी में मानसून की चाल सुस्त, पूर्वी यूपी में राहत तो पश्चिमी यूपी में उमस और बौछारों से बढ़ी परेशानी

UP Monsoon Update: बीते सप्ताह हुई अच्छी बारिश (Rainfall) से उमस में राहत मिली थी लेकिन अब धूप (Sunlight) और नमी (Humidity) लोगों को

author-image
anurag dubey
UP Monsoon Update: यूपी में मानसून की चाल सुस्त, पूर्वी यूपी में राहत तो पश्चिमी यूपी में उमस और बौछारों से बढ़ी परेशानी

हाइलाइट्स

  • यूपी में मानसून की चाल सुस्त
  • पूर्वी यूपी में राहत, 18 अगस्त को हल्की बरसात की उम्मीद
  • आगरा में औसत से ज्यादा बारिश, फिर भी बढ़ी परेशानी
Advertisment

UP Monsoon Update:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon) की रफ्तार सुस्त हो गई है। पूर्वी यूपी (East UP) में अगले 24 घंटे तक साफ मौसम रहेगा जबकि पश्चिमी यूपी (West UP) में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश (Rain) और उमस लोगों को परेशान करेगी।

मानसून की रफ्तार कहीं तेज तो कहीं धीमी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon) का असर इस समय असमान दिख रहा है। बीते 24 घंटे से पूर्वी यूपी (East UP) और पश्चिमी यूपी (West UP) में बारिश (Rain) थमी हुई है। हालांकि मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 17 और 18 अगस्त को वेस्ट यूपी (West UP) के कई हिस्सों में गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वी यूपी में राहत, 18 अगस्त को हल्की बरसात की उम्मीद

पूर्वी यूपी (East UP) के जिलों में अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 18 अगस्त को हल्की बारिश (Light Rain) लोगों को राहत दे सकती है। लखनऊ (Lucknow) में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है। आंशिक बादल (Clouds) छाने और हल्की बौछार (Showers) पड़ने की स्थिति बन सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maharashtra Controversy : BMC चुनाव साथ लड़ेंगे राज-उद्धव, संजय राउत ने किया बड़ा ऐलान; इन शहरों में भी दिखेंगे साथ

उमस ने लोगों को किया बेहाल

बीते सप्ताह हुई अच्छी बारिश (Rainfall) से उमस में राहत मिली थी लेकिन अब धूप (Sunlight) और नमी (Humidity) लोगों को परेशान कर रही है। मेरठ (Meerut), शामली (Shamli), सहारनपुर (Saharanpur), आगरा (Agra), मथुरा (Mathura), फिरोजाबाद (Firozabad), मैनपुरी (Mainpuri), कानपुर (Kanpur), इटावा (Etawah) और अलीगढ़ (Aligarh) समेत कई जिलों में उमस बढ़ गई है।

आगरा में औसत से ज्यादा बारिश, फिर भी बढ़ी परेशानी

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार 14 अगस्त तक आगरा (Agra) में 467.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य औसत 337.9 एमएम से 41 प्रतिशत ज्यादा है। बावजूद इसके, धूप निकलने के बाद उमस ने लोगों को राहत नहीं दी। मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) मोहम्मद दानिश (Mohd. Danish) का कहना है कि 15 से 18 अगस्त तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Advertisment

गोरखपुर और आसपास का मौसम

जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन गोरखपुर (Gorakhpur) में तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम तक हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है। वहीं बस्ती (Basti) और देवरिया (Deoria) जिलों में भी हल्की बरसात की संभावना जताई गई है।

आजादी के बाद भारत की ऑटो इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाली 5 दिग्गज कारें: जिन्होंने देश की सड़कों और लोगों की सोच बदली

Indian Auto Industry: आजादी के बाद भारत में कई कारें आईं, लेकिन कुछ ने न केवल सफर आसान किया बल्कि देश की ऑटो इंडस्ट्री को नई पहचान दी। हिंदुस्तान एंबेसडर, मारुति 800, ह्युंडई सैंट्रो, होंडा सिटी और महिंद्रा स्कॉर्पियो वो नाम हैं, जो भारतीय सड़कों के इतिहास का अहम हिस्सा बन गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं बस्ती और देवरिया में बारिश की आशंका है। उत्तर प्रदेश मौसम (Uttar Pradesh Weather) यूपी मानसून (UP Monsoon) लखनऊ मौसम (Lucknow Weather) आगरा बारिश (Agra Rainfall) गोरखपुर मौसम (Gorakhpur Weather) वेस्ट यूपी बारिश (West UP Rain) ईस्ट यूपी मौसम (East UP Weather) यूपी मौसम विभाग (UP IMD Forecast)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें