Advertisment

UP Monsoon Session Live: फतेहपुर विवाद के बीच विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन स्थगित, कार्यवाही कल 11 बजे होगी शुरू

UP Monsoon Session Live: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल में स्कूल मर्जर, फतेहपुर की घटना, शिक्षक भर्ती और पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार से सामने सवाल दागे। सत्ता पक्ष की तरफ से संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए।

author-image
Shaurya Verma
UP Monsoon Session lIve 2025 opposition-questions-school-merger-law-order-journalist-safety

UP Legislature Session: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल में स्कूल मर्जर, फतेहपुर की घटना, शिक्षक भर्ती और पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार से सामने सवाल दागे। सत्ता पक्ष की तरफ से संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए। आगे पढ़ें और जानें सत्र का हर अपडेट...

Advertisment

1:49 PM 

आज सदन की कार्यवाही पूरी 

publive-image

आज की सदन की कार्यवाही पूरी हुई। आगे की कार्यवाही अब कल यानी बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।

1:36 PM 

सरकार की मंशा पर सवाल

फतेहपुर में मकबरे में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि घटना के सात दिन पहले ही एक नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और तय समय पर घटना भी अंजाम दी गई। विधायक मोना ने आरोप लगाया कि सारे साक्ष्य मौजूद होने के बावजूद सरकार उस नेता को बचाने में लगी है। उनका कहना है कि यह मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़ा करता है।

1:06 PM

अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर बधाई

यूपी विधानसभा में भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की Axiom-4 मिशन में सफलता पर बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

Advertisment

12:56 PM

मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई- विधानसभा अध्यक्ष

सदन में विपक्ष के हंगामे के दौरान विधायक पल्लवी पटेल मोबाइल से वीडियो बनाने लगीं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें वीडियो न बनाने की चेतावनी दी और बनाए गए वीडियो को डिलीट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि सदन की कार्यवाही का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

12:31 PM

10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती। मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी जाएगी।

Advertisment

12:29 PM

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना सरकार की मंशा- नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर में मकबरे में हुए हंगामे की घटना को लेकर सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के नेता ने सात दिन पहले लोगों को आने के लिए बुलाया और तय समय पर हंगामा हुआ। पुलिस इसे संभालने में विफल रही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की है।

12:26 PM

हर मंडल में फोरेंसिक लैब बनाने का लक्ष्य- सुरेश खन्ना

कानून व्यवस्था पर जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सैकड़ों मामलों में न्यूनतम 22 दिन और अधिकतम 134 दिन के भीतर सजा हुई है, जो किसी भी सरकार में इतना जल्दी नहीं हुआ। वर्तमान में प्रदेश में 12 फोरेंसिक लैब कार्यरत हैं, तीन जिलों में निर्माण कार्य जारी है, और जैसे ही जमीन उपलब्ध होगी, बाकी जिलों में भी लैब बनाई जाएगी। लक्ष्य है कि हर मंडल में फोरेंसिक लैब हो।

12:20 PM

जिलों में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं- सपा विधायक

विपक्ष ने हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और पुलिस उत्पीड़न के आंकड़े रखकर कहा कि जिलों में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं है, जिससे आम जनता की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

Advertisment

12:15 PM

...तो सदन से इस्तीफा दे दूंगा- सपा विधायक

जलशक्ति मंत्री के बयान पर विधायक इमरान नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मंत्री झूठ बोल रहे हैं, आप गांववालों से फोन पर पूछ लें, यदि पानी पहुंच रहा होगा तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने योजना की जांच की मांग भी की।

12:13 PM

बीबी की कसम खाकर बताइए...- सदन में बोले स्वतंत्र देव सिंह

सपा विधायक इमरान के सवाल पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इमरान अपनी बीबी की कसम खाकर बताएं कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा। विपक्ष ने इसका विरोध किया। मंत्री ने बताया कि ठेका लेने वाली कंपनी ने 90% काम पूरा होने की लिखित जानकारी दी है, और यदि काम अधूरा है तो कंपनी पर कार्रवाई होगी।

12:01 PM

पत्रकार के शूटरों का संबंध सपा से- सुरेश खन्ना

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार पत्रकारों का सम्मान करती है। कोविड में दिवंगत पत्रकारों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी गई। सीतापुर में मारे गए पत्रकार के आरोपियों का कहीं न कहीं संबंध सपा से है।

11:57 AM

पत्रकारों की सुरक्षा पर कमेटी बनाने की मांग

सपा विधायक ने बलिया में पेपर लीक और हाथरस में दुष्कर्म की घटनाओं का हवाला देते हुए पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या का भी जिक्र किया और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कमेटी बनाने की मांग की।

11:53 AM

पुलिस विभाग में 2.19 लाख से अधिक भर्तियां- सुरेश खन्ना

विपक्ष के सवाल पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पुलिस विभाग में 2 लाख 19 हजार से अधिक भर्तियां की गईं, महिलाओं को 20% आरक्षण दिया गया और पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनाए जा रहे हैं।

11:45 AM

कैलेंडर में नारे लिखकर पहुंचे सपा विधायक 

publive-image

सपा विधायक हाथ में लंबा कैलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे, जिस पर सरकार के खिलाफ नारे लिखे थे, जिनमें अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का भी जिक्र था।

11:28 AM

छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं- शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में 3,38,590 शिक्षक, 3.5 लाख शिक्षामित्र और 25,223 अनुदेशक कार्यरत हैं। मर्जर के बाद 50 बच्चों पर तीन शिक्षक (प्रधानाचार्य, सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र) नियुक्त होंगे। छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वे आंगनबाड़ी केंद्र जा सकते हैं। इस वर्ष से प्री-प्राइमरी कक्षाएं और 3,500 प्ले स्कूल शुरू किए गए हैं। 19,484 विशेष शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

11:21 AM

स्कूल मर्जर पर विपक्ष का सवाल

सपा विधायक ने कहा कि यदि शिक्षा व्यवस्था सही होती तो स्कूल मर्जर की जरूरत नहीं होती, जिससे गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार 4 साल के बच्चों का नामांकन करेगी और शिक्षकों की भर्ती करेगी या नहीं।

11:05 AM

मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग

विपक्ष ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग की। सत्ता पक्ष ने बताया कि यह अधिकार केंद्र सरकार के पास है और इस बारे में पत्र भेजा गया है।

11:03 AM

फतेहपुर की घटना पर सदन में बहस की मांग

सत्र की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष ने फतेहपुर में मकबरे पर हुए हंगामे पर बहस की मांग की, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया।

10:17 AM

UP Monsoon Session Live: फतेहपुर घटना पर विपक्ष का वाक आउट, स्वतंत्र देव बोले- बीबी की कसम खाकर बताइए 

मानसून सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, स्कूल मर्जर, खाद की समस्या, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, वोट चोरी और बाढ़ के मुद्दों पर धरना दिया। विपक्ष के हंगामे और वाक आउट के बीच प्रश्नकाल और शोक संदेश के साथ कार्यवाही पूरी हुई। दूसरे दिन भी सत्र में हंगामे की आशंका है। मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष भाग रहा है, प्रदेश में कानून का राज है और सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है।

Monsoon session Legislative Assembly Lucknow news yogi adityanath Samajwadi Party democracy Leader of Opposition uttar pradesh cm UP Monsoon Session Live: up vidhansabha mata prasad pandey riot-free state
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें