/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eWZJ3HEk-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-6.webp)
UP Weather Forcast: उत्तर प्रदेश में मानसून ने धीरे-धीरे अपने कदम जमाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसूनी हवाएं पहुंच चुकी हैं, हालांकि पूर्वी यूपी में बारिश की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है और गर्मी फिर से सताने लगी है। लेकिन मौसम विभाग ने राज्यवासियों को राहत देने वाली खबर दी है। विभाग के मुताबिक, 3 जुलाई से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है और कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
आज यानी 28 जून को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है।
तेज गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में तेज गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर और चंदौली में भी बादल गरजने के साथ बिजली चमकने के आसार हैं।
खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें
बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर और मथुरा जैसे जिलों में भी आसमानी बिजली और तेज बारिश को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जनता को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव और यातायात बाधित होने की स्थिति बन सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें