हाइलाइट्स
- रफ्तार के कहर ने 4 जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया
- दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान तो दो की मौत ऑन द स्पॉट
- सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया
Mirzapur Ambulence Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रफ्तार के कहर ने 4 जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया। यहां गर्भवती महिला समेत चार की मौत हो गई है। दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान तो दो की मौत ऑन द स्पॉट हो गई। पुलिस ने मामले का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सोनभद्र से बनारस जा रही थी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक, मामला अहरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास का बताया जा रहा है। शनिवार को सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से बनारस ले जाया जा रहा था इसी दौरान हरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास गिट्टी लदा ट्रक एम्बुलेंस पर अनियंत्रित होकर पलट गया। एंबुलेंस में गर्भवती महिला समेत 3 लोग थे।
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद उप्र से 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, लांग टर्म वीजा वालों को छूट
सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया
पुलिस के मुताबिक सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया था। गर्भवती महिला के परिवार के तीन सदस्य एंबुलेंस में बैठे थे। एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर बनारस अस्पताल जा रहा था।
इसी दौरान ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित एंबुलेंस के ऊपर पलट गया। लोग ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव तथा राहत कार्य में जुटी गई। जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Meerut Priyanka Suicide: 4 दिन तक सड़ती रही DGM की बेटी की लाश, IAS ना बन पाने पर थी दुखी, सुसाइड से पहले नोट में ये लिखा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सपना जिसे पूरा करने के लिए एक बेटी ने 4 बार जी-जान से कोशिश की। हर बार असफलता मिली, लेकिन हौसला नहीं टूटा। फिर 22 अप्रैल को यूपीएससी का रिजल्ट आया और इस बार भी नाम नहीं था उसकी मेहनत का। उसी शाम, अपने कमरे में अकेले एक रस्सी एक पंखा और एक जिंदगी का अंत हो गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें