Advertisment

UP Minister News: यूपी में मिनिस्टर के निजी सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप, मंत्री ने खुद कराया गिरफ्तार

UP Minister News: यूपी में मिनिस्टर के निजी सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप, मंत्री ने खुद कराया गिरफ्तार UP minister Asim Arun personal secretary arrest hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
UP Minister News

UP Minister News

हाइलाइट्स

  • मंत्री ने निजी सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप
  • मंत्री ने पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार
  • महिला कर्मी ने रोते हुए की थी शिकायत
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय, लखनऊ

UP Minister News: यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण से गुरुवार,31 जुलाई को एक महिला कर्मचारी ने उनके निजी सचिव जय किशन सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला ने मंत्री को रोते हुए आपबीती सुनाई। महिला की शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने गोमतीनगर पुलिस को बुलाकर आरोपी जय किशन सिंह को थाने भिजवा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महिला कर्मी ने रोते हुए मंत्री का बताई आपबीती

गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन के एक सरकारी दफ्तर में महिला आउट सोर्सिंग पर नौकरी करती है। गुरुवार को मंत्री अपने दफ्तर में मौजूद थे। इसी बीच रोते हुए महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि निजी सचिव रोजाना उसे अपने कमरे में बुलाते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। मंत्री के पूछने पर महिला ने पूरी आपबीती विस्तार से बताई।

[caption id="attachment_869380" align="alignnone" width="883"]publive-image मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह को थाने ले जाती पुलिस। जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।[/caption]

Advertisment

28 जुलाई की घटना, अब मंत्री से की शिकायत

मंत्री के निजी सचिव पर आरोप है कि 28 जुलाई को जब महिला दफ्तर में अकेली थी। इस दौरान आरोपी ने उनके साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने जब शिकायत करने की बात कही तो वह गाली-गलौज करने लगा। बताते हैं आरोपी अक्सर महिला के कपड़ों के बारे में भी टिप्पणी करता था और ऊंची पहुंच बताता था।उस दिन तो परेशान होकर पीड़िता घर चली गई थी। गुरुवार को मंत्री के दफ्तर पहुंचने की जानकारी होने पर महिला वहां पहुंची और मंत्री से शिकायत की।

ये भी पढ़ें:  UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव चुने गए एसपी गोयल, 2027 तक संभालेंगे पद

मंत्री ने निजी सचिव को कराया गिरफ्तार

निजी सचिव की हरकतों की जानकारी से मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस बुलाकर दफ्तर से ही आरोपी को सीधे थाने भिजवा दिया। अब आरोपी को साथ लेकर जाते हुए पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में डीसीपी शशांक सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी जय किशन विक्रांत खंड का रहने वाला है और आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP PPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में 39 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP Minister News Minister Aseem Arun PA accused Jai Kishan Singh arrest Gomtinagar harassment complaint UP government official misconduct
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें