Advertisment

Milkipur Election Results 2025: मिल्कीपुर में बीजेपी को 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत; सपा प्रत्याशी अपने बूथ पर हारे

Milkipur Election Results 2025: मिल्कीपुर में बीजेपी को 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत; सपा प्रत्याशी अपने बूथ पर हारे up-milkipur-upchunav-2025-result-update-yogi-adityanath-akhilesh-yadav-bjp-sp-winner-candidate-list-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP Milkipur Election 2025 Result Winner List yogi aditya nath

UP Milkipur Election 2025 Result Winner List yogi aditya nath

Milkipur Election Results 2025: यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 8 साल बाद बड़ा उलटफेर हुआ है। मिल्कीपुर में बीजेपी को 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत मिली है. यहाँ पर सपा प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हार गए हैं.

Advertisment

भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 540 वोट से हराया।

यह इस सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2012 में 39,237 वोट से अवधेश प्रसाद जीते थे। उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को 1,46,141 जबकि अजीत प्रसाद को 84,601 वोट मिले।

30 राउंड चलने वाली मतगणना के हर चक्र में गिने गए मतों का ब्योरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एनआईसी अपलोड करेगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1888100228911231020

1.00 AM

राउंड 17 के नतीजे 

बीजेपी : 87829
सपा : 45832

11.30 AM 

राउंड 16 के नतीजे 

  • अयोध्या के मिल्कीपुर में 16वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
  • यहाँ पर BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 40,501 मतों से आगे चल रहे हैं.

11.15 AM 

राउंड 13 के नतीजे 

  • मिल्कीपुर में 13वें राउंड की गिनती पूरी
  • BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 36810 मतों से आगे

11.10 AM

273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउण्ड के उपरांत मत निम्नवत् है-

Advertisment

राउंड 11 के उपरांत

बीजेपी : 58221
सपा:  27202
आजाद समाज पार्टी : 1862
अन्य:  2548

कुल: 89833

11.00 AM

राउंड 10 के नतीजे 

  • मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 28530 मतो से आगे
  • बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से दसवें राउंड में आगे।

10.15 AM

राउंड 8 के उपरांत

273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउण्ड के उपरांत मत इस प्रकार हैं-

बीजेपी- 41646

सपा: 19568

आजाद समाज पार्टी- 1335

अन्य 1904

कुल: 64453

10.15 AM

मिल्कीपुर विधानसभा में आठवें राउंड में BJP 22 हजार वोटों से आगे

राउंड 6 की वोटिंग

  • 273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउंड के बाद वोटों की गिनती इस प्रकार है।
  • बीजेपी- 32121
  • सपा: - 15029
  • आजार समाज पार्टी : 1101
  • अन्य - 1441
  • कुल: 49692
Advertisment

10.00 AM

5 राउंड की काउंटिंग

5 राउंड की काउंटिंग के बाद, सपा के अजीत प्रसाद को कुल मत 12850 मिले . भाजपा से चंद्रभान पासवान को कुल मत 27,115 मिले

14,265 मतों से चंद्रभान पासवान चल रहे आगे.

9.30 AM

273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउण्डवार मतगणना इस प्रकार है.

Round 2

बीजेपी - 10883

सपा - 4666

Azad samaj- 354

Other- 453

Total- 16356

9:00 AM

EVM के पहले राउंड की काउंटिंग में BJP के चंद्रभान पासवान आगे

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रुझान आना शुरू हो गई है. ईवीएम के पहले राउंड की काउंटिंग में भाजपा के चंद्रभान पासवान आगे हो गए हैं. जिसमे सपा से अजीत प्रसाद चल रहे पीछे चल रहे हैं.

मिल्कीपुर में बीजेपी 8 हजार वोट से आगे

8:52 AM

ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी ने बनाई बढ़त

मिल्कीपुर में अब अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी 3995 वोट से आगे दिखाई दे रही है तो सपा पीछे नजर आ रही है। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं।

8:00 AM

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू

अधिसूचना के अनुसार मतगणना शनिवार की सुबह से होनी है, जिसके लिए पुलिस-प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग तैयारियां कर ली थी। देर रात अंतिम रूप दिया गया है। आपको बता दें इसके लिए जीआईसी के जाली युक्त बरामदे में मतों की गणना के लिए टेबल लगाई गई हैं।

5 फरवरी को हुआ था चुनाव

आपको बता दें बीते 5 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के बाद आज नतीजे आ जाएंगे। उपचुनाव के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में जीआईसी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election Result Live Update: पोस्टल बैलेट में अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी पीछे, चौंकाने लगे शुरुआती रुझान

CM Kisan Kalyan Yojana: MP के किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार, 81 लाख किसानों के खातों में इस दिन ट्रांसफर होगी राशि

akhilesh yadav yogi adityanath milkipur-election-results-2025-live-updates milkipur-vidhansabha-chunav-parinam 2025 bjp sp party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें