Advertisment

मेरठ में फिर गूंजी कत्ल की साजिश की कहानी: काजल बनी ‘कातिल पत्नी’, प्रेमी संग रचा पति के कत्ल का खौफनाक खेल

Kajal Murderous Wife: काजल का पिछले कुछ महीनों से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को इसकी भनक लग गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच

author-image
anurag dubey
मेरठ में फिर गूंजी कत्ल की साजिश की कहानी: काजल बनी ‘कातिल पत्नी’, प्रेमी संग रचा पति के कत्ल का खौफनाक खेल

हाइलाइट्स 

  • पहले मुस्कान और अंजली के मामलों ने शहर को झकझोरा
  • पति की बेरहमी से हत्या की यह तीसरी घटना
  • शराब पिलाने के बाद प्रेमी और उसके साथी ने उसे बेहोश किया
Advertisment

Kajal Murderous Wife: मेरठ में फिर एक ‘कातिल पत्नी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले मुस्कान और अंजली के मामलों ने शहर को झकझोरा था, अब काजल  का नाम उसी कतार में जुड़ गया है। पति की बेरहमी से हत्या की यह तीसरी घटना पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत और हैरानी फैला दी है।

प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के कत्ल की साजिश

जानकारी के अनुसार, काजल का पिछले कुछ महीनों से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को इसकी भनक लग गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पति की मौजूदगी उनके रिश्ते में बाधा बन रही थी। इसी कारण काजल ने अपने प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बीती रात योजना के तहत पति को घर बुलाया गया। शराब पिलाने के बाद प्रेमी और उसके साथी ने उसे बेहोश किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को खेत के पास फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें: पचमढ़ी में राहुल गांधी की मीटिंग: कांग्रेस संगठन मजबूत करने पर चर्चा, बदले जा सकते हैं काम नहीं करने वाले जिला अध्यक्ष

Advertisment

 पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में काजल टूट गई और उसने पूरे सच का खुलासा कर दिया। पुलिस ने काजल, उसके प्रेमी और उसके दोस्त तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मेरठ ने बताया कि यह घटना “सोचकर की गई साजिश” है और आरोपियों पर हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुस्कान, अंजली और अब काजल – तीन चेहरों ने मेरठ को हिला दिया

मेरठ में यह लगातार तीसरी ऐसी वारदात है, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की जान ली।

  • मुस्कान केस (Muskan Case) में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव जलाया गया था।
  • अंजली केस (Anjali Case) में पत्नी ने संपत्ति के लालच में पति को खत्म किया।
  • और अब काजल केस (Kajal Case) ने इस श्रंखला को और भयावह बना दिया है।

Advertisment

Tej Pratap Yadav: केंद्र ने तेज प्रताप यादव को Y प्लस की सुरक्षा, बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा निर्णय 

TEJPRATAAP YPLUS

बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को अब Y प्लस की सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सीआरपीएफ (CRPF) की सुरक्षा टीम उन्हें कवर करेगी। तेज प्रताप को यह Y प्लस की सुरक्षा VIP प्रोटेक्शन के तहत दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

crime news Uttar Pradesh UP News uttar pradesh news meerut Meerut Crime News Murder in meerut woman kills husband woman kills husband in meerut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें