Advertisment

Meerut Beard Controversy: दाढ़ी पसंद न आने पर पत्नी देवर संग हुई फरार, पति ने कहा – दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान

Meerut Beard Controversy: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शाकिर नाम के युवक की पत्नी अर्शी उसकी दाढ़ी पसंद न आने की वजह से अपने देवर साबिर के साथ भाग गई। इसके बदले में शाकिर ने जो कहा वह आपके होश उड़ा देगा।

author-image
Bansal news
UP Meerut wife elopes brother-in-law husband triple talaq controversy

हाइलाइट्स

  • दाढ़ी नापसंद होने पर पत्नी देवर संग फरार
  • शौहर बोला- दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान
  • थाने में तीन तलाक देकर दोनों हुए अलग
Advertisment

Meerut Beard Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। यहां शाकिर नामक युवक की पत्नी अर्शी सिर्फ इसलिए अपने देवर साबिर के साथ फरार हो गई क्योंकि उसे शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी।

शादी के करीब सात महीने बाद अर्शी अचानक घर छोड़कर चली गई। जब शाकिर ने इस बारे में थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने जांच के बाद 30 अप्रैल को दोनों को खोजकर वापस घर बुलाया। लेकिन वापसी के बाद घर में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को फिर से हस्तक्षेप करना पड़ा।

थाने में चली तीन घंटे की काउंसलिंग

पुलिस थाने में तीन घंटे तक सुलह-समझौते की कोशिशें चलीं, लेकिन अर्शी ने शाकिर के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। अर्शी ने शाकिर पर आरोप लगाया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है और पति बनने लायक नहीं है। अर्शी ने तलाक के बदले ढाई लाख रुपये की मांग रख दी।

Advertisment

शौहर का जवाब: दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान

शाकिर ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी दाढ़ी और दीन को बीवी से ऊपर मानता है और दाढ़ी हटाना उसके लिए नामुमकिन है। उसने कहा, “अगर दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान करनी पड़े, तो मैं तैयार हूं।”

थाने में तीन तलाक और समझौता

आखिरकार शाकिर ने अर्शी को तीन तलाक दे दिया और थाने में एक लिखित समझौते के तहत दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया। शाकिर का यह भी आरोप है कि शादी के समय ससुराल वालों ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं किए गए और दहेज में कुछ भी नहीं दिया गया।

धर्म बनाम वैवाहिक जीवन

शाकिर ने बताया कि अर्शी न तो नमाज पढ़ती थी और न ही बुर्का पहनना पसंद करती थी। वह धार्मिक बातों का भी विरोध करती थी, जिससे दोनों के रिश्तों में लगातार खटास आ रही थी। शाकिर ने अंत में कहा कि वह अपने धर्म से समझौता नहीं कर सकता।

Advertisment

झांसी में नकाबपोशों की गुंडागर्दी: महिलाओं को पुलिस के सामने पीटा, मकान पर कब्जे की थी कोशिश, घटना CCTV में कैद

UP Jhansi Violence women beaten infront police house occupation attempt

उत्तर प्रदेश के झांसी में बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी गांव में दबंगई की हद उस वक्त पार हो गई जब एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से हथियारों से लैस होकर एक घर पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने न सिर्फ घर में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

husband wife fight Triple talaq Case Meerut Viral News Meerut beard controversy Wife runs away with brother-in-law Husband gives triple talaq Beard marital dispute Meerut beard case Meerut couple divorce drama Meerut wife elopes' 'brother-in-law affair' 'beard controversy' 'devar bhabhi relationship' 'Islamic divorce case' 'dowry demand' 'religious conflict marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें