रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- STF ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल आरोपी को पकड़ा।
- पंजाब से यूपी में हथियार लाकर बेचने वाले गिरोह का सदस्य।
- आरोपी ने डेढ़ लाख में पिस्टल खरीदकर दो लाख में मेरठ में बेची।
Meerut STF Operation: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने पंजाब से अवैध हथियार लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 13 मई 2025 को मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विपिन कुमार है, जो बागपत जिले के वाजिदपुर गांव का रहने वाला है। एसटीएफ मेरठ की टीम ने उसे उसके गांव से ही गिरफ्तार किया।
कैसे हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में टीमों का गठन किया गया और खुफिया जानकारी जुटाई गई।
इसी क्रम में, 23 नवंबर 2024 को इस गिरोह के एक सदस्य रोहन को 17 अवैध बंदूकों और 700 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद, 20 दिसंबर 2024 को गिरोह के एक अन्य सदस्य अनिल बालियान को भी एक .30 बोर की राइफल और एक पंप गन सहित गिरफ्तार किया गया था।
इन मामलों में अन्य आरोपीयों की तलाश जारी थी। इसी दौरान, 13 मई 2025 को एसटीएफ मेरठ की टीम ने निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका साथी रोहन उसके गांव के पास ही रहता है और वे काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। रोहन ने उसे अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल होने का लालच दिया था, जिसमें उसने अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही थी।
विपिन ने बताया कि करीब सात-आठ महीने पहले रोहन और उसके साथियों ने उसे 30 बोर की एक अवैध पिस्टल डेढ़ लाख रुपये में दी थी, जिसे उसने मेरठ के किनौनी गांव के विजय को दो लाख रुपये में बेच दिया था। पैसे के लालच में वह रोहन और उसके साथी अनिल बालियान से जुड़ गया था।
रोहन ने विपिन को यह भी बताया था कि वे पंजाब से और भी अवैध बंदूकें, पिस्टल और कारतूस लाने वाले हैं, जिनमें से कुछ उसे बेचने के लिए देंगे। रोहन ने उसे यह हथियार ऐसे लोगों को बेचने के लिए कहा था जो इस मामले को किसी को न बताएं।
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन कुमार के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: हज समिति में नए 13 सदस्यों की नियुक्ति, राज्यपाल ने दी मंजूरी, राज्य मंत्री दानिश अंसारी भी शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार ने हज समिति अधिनियम, 2002 के तहत राज्य हज समिति में नए सदस्यों की नियुक्ति की है। इस संबंध में 14 मई 2025 को शासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल ने कुल 13 लोगों को हज समिति का सदस्य… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें