रिपोर्ट, अभय शर्मा,मेरठ
हाइलाइट्स
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओंं के लापता
- 57 छात्राएं ईद की छुट्टी पर अपने घर गई हुई है
- आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्हें तलाश जा रही
UP Meerut Girls Missing: उत्तर प्रदेश के मेरठ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओंं के लापता के होने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन छात्राएं संदेह परिस्थितियों में लापता
जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के थाना सरूरपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का बताया जा रहा है। तीन छात्राएं संदेह परिस्थितियों में लापता हो गई, इस पूरे मामले को विद्यालय प्रशासन छुपाता रहा घटना कल दोपहर की है जब छात्राओं की गिनती हुई तो मालूम पड़ा की तीन छात्राएं नहीं है काफी ढूंढने के बाद भी तीनों छात्राओं का कुछ पता नहीं चला।
मामले में मुकदमा दर्ज
तीनों छात्राएं सातवीं क्लास में पढ़ती हैं कल दोपहर 2:00 बजे से छात्राएं लापता थी कल पूरे दिन छात्राओं को विद्यालय प्रशासन ढूंढता रहा जब वह नहीं मिली तब जाकर विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को पूरी जानकारी दी जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
57 छात्राएं ईद की छुट्टी पर अपने घर गई हुई है
इसके बाद पुलिस प्रशासन छात्रों को ढूंढने में जुट गया आपको बता दें की विद्यालय में 100 छात्राएं पढ़ती हैं जिसमें से 57 छात्राएं ईद की छुट्टी पर अपने घर गई हुई है और 53 छात्राएं विद्यालय में पढ़ाई कर रही है कल दोपहर जब 2:00 बजे सभी छात्राओं की गिनती हुई उनमें से तीन छात्र लापता मिली।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्हें तलाश जा रही
फिलहाल पुलिस इन छात्रों की तलाश कर रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्हें तलाश जा रही है फिलहाल छात्राओं का कोई पता नहीं है कि वह कहां गई, इस पूरी घटना से स्कूल प्रशासन की लापरवाही कहीं ना कहीं सामने आती है की गेट पर गार्ड होते हुए भी छात्राएं कहां चली गई ।
Up weather: यूपी में तेजी से बढ़ेगा पारा, इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के साथ ही गर्मी ने तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की भी आशंका है। पढ़ने के लिए क्लिक करें