Advertisment

मेरठ की कातिल पत्नी: लंदन से पत्नी का बर्थडे मनाने आया, पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड साथ मिलकर किए 15 टुकड़े और ड्रम में दफनाया

Meerut Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है। पति के सीने में चाकू गोदकर हत्या की गई है। कत्ल करने के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया फिर सीमेंट से ड्रम को कवर कर दिया गया।

author-image
Bansal news
मेरठ की कातिल पत्नी

रिपोर्ट- अभय शर्मा, मेरठ

हाइलाट्स 

  • सौरभ लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने आया
  • तलाक देने से मना किया तो बेरहमी से मार डाला
  • पहले चाकू से गोदा फिर किए टुकड़े
Advertisment

Meerut Murder Case:: उत्तर प्रदेश में शादीशुदा महिला (मुस्कान) ने प्रेमी की मदद से अपने पति (सौरभ) की बेरहमी से हत्या कर दी है।  मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके का है। सौरभ लंदन में नौकरी कर रहा था और बीते 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था जिसके चलते अपनी पत्नी के जन्मदिन से एक दिन पहले ही वो मेरठ आया था । मुस्कान ने जन्मदिन मनाने के बाद सौरभ को अपनी और साहिल (ब्वायफ्रेंड) की प्रेम कहानी के बारे में बताया। लेकिन सौरभ ने 6 साल की  बेटी का वजह से तलाक देनेे से मना कर दिया। जिसके बाद मुस्कान ने क्रूरता से अपने पति का मार डाला। आइए जानते क्या है पूरा मामला....

सीने पर किया चेकू से वार 

जब पति सो रहा था तो मुस्कान ने पति के हाथ पकड़ लिए और फिर प्रेमी ने सीने पर चाकू से वार कर दिया। पहले वार में ही सौरभ एक दम से उठा और चिल्लाया... मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा। लेकिन मुस्कान और साहिल नहीं मानें और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनो ने मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मामला ब्रह्मनगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद मुस्कान और साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

[caption id="attachment_779288" align="alignnone" width="532"]publive-image कातिल पत्नी मुस्कान के साथ पति सौरभ[/caption]

Advertisment

मारकर वहीं सो गए

पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने बताया कि दोनो नशे के लिए ड्रग्स लेते थे। हत्या वाले दिन भी दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स भरकर पिया था। पहले चाकू से हत्या की फिर कत्ल के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। उसके बाद ड्रम को सीमेंट और पानी के घोल से कवर कर दिया। जिसके बाद रातभर में सीमेंट पत्थर में तब्दील हो गया। हत्या के बाद दोनों घर पर ही सो गए। बेटी पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी।

बेटी के खातिर तलाक देने से किया इनकार 

[caption id="attachment_779287" align="alignnone" width="404"]Saurabh इंदौर स्तिथ मरचेंट नेवी फर्म में काम करता था सौरभ[/caption]

मुस्कान ने बताया कि सौरभ के लंदन से लौटने के बाद उसने साहिल और अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। मुस्कान ने जन्मदिन मनाने के बाद सौरभ को अपनी और साहिल (ब्वायफ्रेंड) की प्रेम कहानी के बारे में बताया।  लेकिन बेटी की वजह से सौरभ ने तलाक देने से मना कर दिया था। उसके बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश रची। सौरभ ने परिवार को यह बात बताई थी।

Advertisment

बाजार से खरीदा था ड्रम

कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम खरीदकर लाया गया था। जिसे पहले ही मुस्कान के घर पर रख दिया गया था। सौरभ के पूछने पर बताया था कि आटा रखने के लिए ड्रम खरीदा है। झंडा चौक से एक सीमेंट का बैग लिया गया था। जिसे साहिल ने अपने दोस्त के पास छोड़ रखा था। सौरभ की हत्या के बाद साहिल स्कूटी से जाकर सीमेंट का बैग वापस लाया था।

सीमेंट जितना सख्त हो गया था सौरभ का शव

[caption id="attachment_779235" align="alignnone" width="433"]publive-image कत्ल के बाद टुकड़े-टुकड़े कर मुस्कान ने इसी ड्रम में दफनाया था सौरभ की लाश को[/caption]

मुस्कान और साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने घर के अंदर से ड्रम को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे ड्रिल मशीन से काटने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट इतना कठोर था कि वह नहीं कट सका। फिर, पुलिस ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस ले गई, जहां दो ड्रिल मशीनों की मदद से काटा गया। सीमेंट को काटकर सौरभ का शव निकाला गया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ।

Advertisment

पति का मर्डर कर गए शिमला घूमने

[caption id="attachment_779285" align="alignnone" width="367"]Sahil वारदात मेें मुस्कान के साथ शामिल उसका ब्वायफ्रेंड साहिल[/caption]

मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च की रात को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का मर्डर किया था। मुस्कान ने पहले सौरभ के खाने में बिहोशी की दवाई मिलाई। फिर उसने अपने ब्वायफ्रेंड की मदद से उस पर चाकू से वार किए। उसके बाद बाथरूम में  ले जाकर उस के हाथ और सिर काट दिए। प्रेमी साहिल कटा हुआ सिर और हाथ पैक कर अपने घर लेकर आया। मुस्कान भी उसी के साथ उस के घर चली गई। दूसरे दिन शव को एक ड्रम में सीमेंट घोल कर फ्रिज में रख दिया। उसके बाद दोनों घूमने के लिए शिमला निकल गए।

माँ से फोन पर किया सौरभ की मौत का जिक्र 

मुस्कान के शिमला से लौटने के बाद उसकी बेटी ने अपने पापा के बारे में पूछा और मिलने की जिद्द करने लगी थी। पहले तो मुस्कान  गुमराह करती रही, लेकिन बाद में जब ड्रम में अपने पति की लाश देखी तो रोने लगी। एक झूठ को छुपाने के लिए मुस्कान ने दूसरा झूठ बोला। उसने अपनी मां को फोन कर के बताया  कि उसके पति को उसके घर वालों ने मार दिया है। लेकिन उसकी मां ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया।

पांचमिनटदेदो, यहींहिसाबचुकताकरलेंगे

सौरभ की क्रूरता से की गई हत्या की जानकारी मिलते ही रिश्तेदारों के साथ सौरभ का परिवार ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गया और थाना परिसर में हंगामा कर दिया। वह पुलिस से मुस्कान और साहिल को उन्हें सौंपने की बात कह रहे थे। उनका कहना था कि कानूनी दांव पेंच में पता नहीं कब न्याय मिलेगा, हमें पांच मिनट दे दो, यहीं पर हिसाब चुकता कर लेंगे। फिलहाल पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में लग गई है ।

UP Development Project 2025: यूपी में योगी सरकार ने खोला खजाना,  पूरे प्रदेश में 287 सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी

UP Development Project 2025: योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 287 नए ग्रामीण मार्गों के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

up crime meerut murder case Extra marital affair and husband death Meerut woman kills husband with lover help Meerut woman kills husband
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें