Meerut Viral News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक युवक की नींद में ही सांप के डसने से मौत हो गई। युवक सोते समय अनजाने में सांप के ऊपर लेट गया, जिससे सांप ने लगातार 10 बार उसे डस लिया।
इस दुखद हादसे से पूरा गांव में शोक में है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित उर्फ मिक्की कश्यप के रूप में हुई है, जो तीन मासूम बच्चों का पिता था।
बिस्तर पर बेसुध पड़ा रहा युवक
शनिवार 12 अ्रप्रैल रात करीब 10 बजे अमित मजदूरी से लौटकर घर आया था। थकान की वजह से खाना खाकर सो गया। रविवार 13 अप्रैल सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब परिजन उसे उठाने पहुंचे तो बिस्तर पर सांप को देखकर सहम गए। अमित बिस्तर पर बिलकुल बेसुध पड़ा था और उसके शव के नीचे सांप दबा हुआ था।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
परिजनों ने गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी सपेरे को सूचना दी। सुबह साढ़े सात बजे सपेरे ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
10 जगह दिखे डसने के निशान
ग्रामीणों के मुताबिक, अमित के हाथ-पैर और शरीर पर 10 जगह सांप के डसने के निशान मिले हैं। आशंका है कि वह सोते समय सांप पर लेट गया, जिससे सांप ने एक के बाद एक कई बार डसा और ज़हर शरीर में फैलने के कारण अमित की नींद में ही मौत हो गई।
तीन मासूमों से छिना पिता का साया
अमित उर्फ मिक्की शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। वह चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। उसकी अचानक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे पूरे गांव में शोक और दुख का माहौल है।
Agra Viral Video: जलती महिला का वीडियो वायरल, गंभीर अवस्था में कराया हॉस्पिटल में भर्ती, पति-ससुराल वाले फरार
उत्तर प्रदेश के आगरा से संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जलती हुई महिला का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो साशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घर में लपटे देखकर पड़ोसियों ने जलती हुई महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर अवस्था में जली महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें