Advertisment

इंस्पेक्टर नरगिस खान के 14 साल के करप्शन का खुलासा: नोएडा से देहरादून तक फ्लैट, लग्जरी गाड़ियां-पेट्रोल पंप भी शामिल

Meerut Nargis Khan: मेरठ की पूर्व महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरगिस खान पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है। इंस्पेक्टर नरगिस खान ने अपनी कमाई से दोगुनी रकम खर्च की। मेरठ से देहरादून तक फैली उनकी संपत्ति में कोठी, फ्लैट, पेट्रोल पंप और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

author-image
Bansal news
इंस्पेक्टर नरगिस खान के 14 साल के करप्शन का खुलासा: नोएडा से देहरादून तक फ्लैट, लग्जरी गाड़ियां-पेट्रोल पंप भी शामिल

हाइलाइट्स

  • इंस्पेक्टर नरगिस खान पर दोगुना खर्च का आरोप
  • मेरठ से देहरादून तक करोड़ों की संपत्तियां
  • लग्जरी गाड़ियां, पेट्रोल पंप और बार का खुलासा
Advertisment

Meerut Inspector Nargis Khan: मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में "आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया" वाली कहावत को सच साबित कर दिखाया है यूपी पुलिस की इंस्पेक्टर नरगिस खान ने। मेरठ महिला थाने की पूर्व एसएचओ रहीं नरगिस खान पर आय से अधिक संपत्ति रखने का गंभीर आरोप लगा है। एक जांच में सामने आया है कि उन्होंने बीते 14 वर्षों में अपनी आय से लगभग दोगुनी रकम खर्च कर ली है। इस दौरान उन्होंने और उनके पति सुरेश यादव ने करोड़ों की चल-अचल संपत्तियां अर्जित कीं।

14 वर्षों में दोगुना खर्च

एंटी करप्शन थाने की जांच के अनुसार, 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच नरगिस खान की वैध आय लगभग 5.36 करोड़ रुपये रही, जबकि खर्च 10.60 करोड़ रुपये से अधिक का पाया गया। पूछताछ में वह इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं, जिसके चलते उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया।

मेरठ से देहरादून तक फैली संपत्तियां

नरगिस खान और उनके पति सुरेश यादव के नाम पर संपत्तियों की एक लंबी सूची है:

Advertisment

मेरठ में 640 गज की आलीशान कोठी (कीमत: लगभग 5 करोड़), 50 लाख का प्लॉट, 21 दुकानें, एक बार और रेस्टोरेंट

नोएडा में 1 करोड़ रुपये के दो फ्लैट

गाजियाबाद में एक फ्लैट

लखनऊ और अमरोहा में प्लॉट और अपार्टमेंट

कानपुर में फार्महाउस और 50 बीघा जमीन

देहरादून में दो फ्लैट

कानपुर और बरेली में तीन पेट्रोल पंप

लग्जरी गाड़ियों का शौक

नरगिस खान के पास थार, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। यह संपत्तियां खुद के और पति सुरेश यादव के नाम पर हैं, जो समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।

पुराने विवाद और गिरफ्तारी

नरगिस और उनके पति का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2021 में गाजियाबाद निवासी एक महिला की शिकायत पर भ्रष्टाचार के आरोप में उनके खिलाफ जांच शुरू हुई थी। इसी वर्ष एक गबन मामले में दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था। डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्हें नाबालिग बच्ची के केस में सस्पेंड किया था। हाल ही में सुरेश यादव को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisment

पुलिस महकमे में हड़कंप

नरगिस खान की करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी जीवनशैली की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अफसर भी उनकी संपत्तियों की सूची देखकर हैरान हैं।

CM Yogi Ayodhya Visit: अयोध्या में CM योगी ने 65 करोड़ की परियोजनाओं को दी हरी झंडी, प्राण प्रतिष्ठा पर दी बधाई  

UP Ayodhya CM Yogi inaugurates development projects worth 65 crore rupees zxc-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 4 जून को अयोध्या पहुंचे और रामकथा पार्क में नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 35 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 92 कार्यों का शिलान्यास किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
meerut news nargis khan meerut nargis khan inspector inspector nargis khan who is nargis khan nargis khan news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें