हाइलाइट्स
- घरेलू कलह में मां ने बच्चों संग खाया ज़हर
- 5 साल की बेटी की मौत, मां ने दिया प्रीमैच्योर बेटा
- पति फरार, मां-बेटे का अस्पताल में इलाज जारी
Meerut Mother Child Suicide Case: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद से परेशान एक महिला ने बुधवार को अपने दो मासूम बच्चों को ज़हर पिला दिया और खुद भी ज़हर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका 3 वर्षीय बेटा अस्पताल में भर्ती हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि अस्पताल में इलाज के दौरान महिला को लेबर पेन हुआ और उसने एक प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया।
“बच्चों को एक बार दिखा दो डॉक्टर साहब…”
अस्पताल में भर्ती महिला आबिदा डॉक्टरों से गिड़गिड़ा कर कहती रही, “डॉक्टर साहब, बच्चों को एक बार दिखा दो, नहीं तो मर जाऊंगी…”। बेटी जायरा की मौत के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे जैद और नवजात का इलाज जारी है।
अक्सर होते थे झगड़े
जटौली गांव निवासी राशिद की शादी आठ साल पहले आबिदा से हुई थी। निकाह के बाद से राशिद ससुराल में ही रह रहा था। राशिद सब्जी-फल का ठेला लगाता था, लेकिन अक्सर काम छोड़कर घर पर बैठा रहता था। आर्थिक तंगी के चलते घर में झगड़े आम बात हो गए थे।
काम पर भेजने की बात पर हुआ विवाद
बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे राशिद और आबिदा के बीच फिर विवाद हुआ। झगड़ा शांत हुआ तो राशिद घर से बाहर चला गया। इसके थोड़ी देर बाद आबिदा ने दोनों बच्चों को ज़हर पिलाया और खुद भी खा लिया। हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।
5 साल की बेटी की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी जायरा की मौत हो गई। बेटे जैद और मां आबिदा का इलाज चल रहा है। इसी दौरान महिला को लेबर पेन हुआ और डॉक्टरों ने सीजेरियन डिलीवरी कराई। महिला ने एक प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया, जिसे इनक्यूबेटर में रखा गया है।
घटना के बाद फरार हुआ पति
बेटी की मौत की खबर सुनते ही राशिद अस्पताल की ओर चला था, लेकिन रास्ते में ही मौत की जानकारी मिलते ही डर के मारे वह भाग गया। पुलिस के अनुसार अभी तक राशिद का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bijnor Family Suicide: कर्ज तले दबे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, मां-बेटी की मौत, पिता-छोटी बेटी को मेरठ रेफर
बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र के गांव टंडेरा में कर्ज के बोझ और साहूकारों के दबाव ने एक परिवार को ऐसा तोड़ा कि उन्होंने सामूहिक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। गुरुवार 25 जून की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें