Advertisment

Meerut News: मेरठ में BJP नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश, हरियाणा नंबर की कार से आए थे बदमाश, CCTV में कैद वारदात

Meerut BJP Leader Children Kidnapping: मेरठ के शास्त्रीनगर में भाजपा नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख सुनकर मां बाहर निकलीं, जिससे बदमाश भाग निकले।

author-image
Bansal news
UP Meerut attempt to kidnap BJP leader children Haryana registered alto news

हाइलाइट्स

  • मेरठ में भाजपा नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश
  • बच्चों की चीख सुन मां निकली बाहर, बदमाश भागे
  • सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस ने दर्ज किया केस
Advertisment

Meerut BJP Leader Children Kidnapping: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार 14 जून को शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में भाजपा नेता अमित कुमार के दो बच्चों के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा नंबर की सफेद ऑल्टो कार से आए बदमाशों ने घर के बाहर साइकिल चला रहे बच्चों को कार में खींचने की कोशिश की, लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर उनकी मां बाहर आ गईं, जिससे बदमाश भाग निकले।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना की पूरी तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार बच्चों के पास रुकती है और एक बदमाश उन्हें खींचने की कोशिश करता है। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मां जैसे ही घर से बाहर निकलीं, बदमाश वहां से भाग निकले।

पुलिस ने पहले नहीं दिखाई गंभीरता

परिजनों ने नौचंदी थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस घटना की जानकारी ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को हुई तो वे स्वयं थाने पहुंचे और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Advertisment

नाकेबंदी के बाद भी नहीं मिला सुराग

थाना प्रभारी ईलम सिंह के मुताबिक, बदमाशों की तलाश में सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Bijnor News: मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन बंद होने से मरीज की मौत, जनरेटर में एक बूंद डीजल नहीं, CDO भी थे मौजूद 

UP Bijnor Medical College power cut dialysis patient died zxc

उत्तर प्रदेश के बिजनौर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही की वजह से एक मरीज की जान चली गई। फूलसंदा गांव निवासी 25 वर्षीय सरफराज अपनी मां सलमा के साथ डायलिसिस कराने सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। इलाज के दौरान अचानक बिजली चली गई और डायलिसिस मशीन बंद हो गई। जब परिजनों ने जनरेटर चलवाने की मांग की तो स्टाफ ने बताया कि जनरेटर में डीजल ही नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

KIDNAPPING ATTEMPT BJP LEADER CHILDREN KIDNAPPING MEERUT BJP LEADER AMIT KUMAR मेरठ भाजपा नेता बच्चे अपहरण प्रयास ATTEMPT KIDNAP 2 CHILDREN CHILDREN RIDING BICYCLES OUTSIDE HOUSE MOTHER CAME OUT HOUSE ON HEARING SCREAMS CCTV FOOTAGE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें