Advertisment

Uttar Pradesh Weather: यूपी में मॉनसून की फिर वापसी, प्रदेश के कई जिलों ओले गिरने की चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट जारी

Uttar Pradesh Weather: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Regional Meteorological Centre) लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh)

author-image
anurag dubey
Uttar Pradesh Weather: यूपी में मॉनसून की फिर वापसी, प्रदेश के कई जिलों ओले गिरने की चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट जारी

हाइलाइट्स 

  • पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगी तेज बारिश 
  • प्रदेश के कई जिलों ओले गिरने की चेतावनी
  • 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Advertisment

Uttar Pradesh Weather:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon) के विदा होने से पहले एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। पिछले कुछ दिनों से पूरब (Eastern UP) और पश्चिमी यूपी (Western UP) में लगातार बारिश (Rain) देखने को मिल रही है। अब पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Regional Meteorological Centre) लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को पश्चिमी यूपी में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं।

इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सहारनपुर (Saharanpur), शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत (Baghpat), मेरठ (Meerut), हापुड़ (Hapur), बुलंदशहर (Bulandshahr), अलीगढ़ (Aligarh), कासगंज (Kasganj), बिजनौर (Bijnor), अमरोहा (Amroha), मुरादाबाद (Moradabad), रामपुर (Rampur), संभल (Sambhal) और बदायूं (Badaun) जिलों में ओले गिरने की संभावना है। इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात (Lightning) की चेतावनी भी जारी की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Phone EMI Rule by RBI: EMI पर खरीदा हैं फोन? अब किस्त चूकते ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल, जानिए RBI का नया नियम

भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा (km/h) की रफ्तार से तेज हवाएं (Strong Winds) चल सकती हैं। लोगों को खुले क्षेत्रों में रहने से बचने की सलाह दी गई है।

बुधवार से मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार तक बारिश और ओलों का असर रहेगा, लेकिन बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम के शुष्क (Dry Weather) रहने के संकेत हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए पहले से तैयारी कर लें।

Advertisment

मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिंफ कफ सिरप पर यूपी में भी रोक: दवा की सैंपलिंग के निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश में भी मेसर्स श्रेसन फार्मास्युटिकल (Sresan Pharmaceutical) की विवादित कफ सिरप पर रोक लगाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों और फार्मेसियों में सैंपल कलेक्शन (sample collection) एवं जब्ती के निर्देश जारी किए हैं। दवाओं की गुणवत्ता जांच के लिए प्रदेश भर से नमूने इकट्ठे कर लखनऊ की लैब (laboratory) में भेजे जाएंगे। ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त निगरानी का आदेश। यह कदम मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में बच्चों की मौतों से जुड़े कफ सिरप मामले के बाद उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश मौसम (Uttar Pradesh Weather) ओलावृष्टि अलर्ट (Hailstorm Alert) भारी बारिश यूपी (Heavy Rain UP) पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) लखनऊ मौसम विभाग (Lucknow IMD) यूपी बारिश समाचार (UP Rain News) मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) वज्रपात चेतावनी (Lightning Warning)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें