रिपोर्ट, अभिषेक, सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- UP के पिछड़े इलाकों के 500 मेधावी छात्रों को मिली 9 लाख की छात्रवृत्ति
- गरीब बच्चों के लिए मददगार साबित हो रही है नेक्स्ट ऑफ छात्रवृत्ति
- छात्रवृत्ति योजना में हजारों छात्र रहे शामिल
VARANASI NEWS: बढ़ती जनसंख्या के साथ हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। छात्रों को अभी से ही प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में आने वाले कठिनाइयों से रूबरू कराने के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। छात्रवृत्ति के आयोजित परीक्षा में उत्तर प्रदेश समेत आधा दर्जन के राज्यो से आये छात्रों ने मैक्सटॉप छात्रवृत्ति योजना में शामिल हुए।
छात्रवृत्ति योजना में हजारों छात्र रहे शामिल
आधुनिक शिक्षा के साथ छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए मैक्सटॉप छात्रवृत्ति योजना देश के हर हिस्से में चलाया रहा है। मैक्सटॉप छात्रवृत्ति योजना विशेष उन क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जो पिछड़े इलाके है। इस छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 12 तक के करीब दस हजार से ज्यादा छात्र शामिल रहे। जिसमे करीब 500 बच्चो को 9 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: फिर लाइम लाइट में आए सीओ अनुज चौधरी, कहा ‘ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी’
छात्रवृत्ति पा खिले छात्रों के चेहरे
विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभी से छात्रों को अभ्यस्त कराने हेतु छात्रवृत्ति का आयोजन किया गया था। इस छात्रवृत्ति योजना में उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल,बिहार,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के छात्र भी शामिल रहे। जिनको श्रेष्ठता के आधार पर ₹1000 से लेकर ₹8000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई । कक्षा 1 से लेकर 12 तक के इस छात्रवृत्ति योजना में छात्र शामिल रहे । जिनको सिलेबस के आधार और प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर आने वाले सवालों से भी छात्रवृत्ति परीक्षा के जरिये रूबरू कराया गया। छात्रवृत्ति योजना में विजेता बने छात्रों ने खुशी भी जाहिर की।
गरीब बच्चों के लिए मददगार साबित हो रही है नेक्स्ट ऑफ छात्रवृत्ति
छात्रवृत्ति योजना में शामिल रहे हजारों बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना काफी लाभप्रद रही। छात्रवृत्ति योजना में शामिल रहे छात्रों ने इस छात्रवृत्ति की सराहना भी की। क्योंकि तमाम ऐसे बच्चे भी शामिल रहे जो काफी दूर दराज क्षेत्रों से आए थे तथा काफी पिछड़े परिवारों से थे। छात्रवृत्ति विजेता छात्रों से ने बातचीत के दौरान बताया कि छात्रवृत्ति में मिले राशि से वह स्कूल जाने के लिए साइकिल या फिर अपने पढ़ाई में लगने वाले किताब-कॉपियां और अन्य वस्तुएं खरीदेंगे।
Yogi Adityanath Biopic: योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, एक्टर अनंत जोशी निभाएंगे लीड रोल, मूवी का पहला लुक आया सामने
: एक अलग सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बायोपिक बन रही है, और इसका पहला लुक सामने आ चुका है। ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शीर्षक वाली यह फिल्म भगवाधारी नेता के जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर एक शक्तिशाली राजनीतिक व्यक्ति के रूप में उनके उदय तक की गहरी झलक पेश करती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें