हाइलाइट्स
- नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना
- अयोध्या में बारिश से श्रद्धालुओं को होगी परेशानी
- लखनऊ में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने जहां उमस और गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और यातायात की समस्याओं को भी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है, और 6 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में 3 अगस्त को बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश जारी रहेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें: Kanpur Social Activist RK Tiwari: कानपुर में समाजसेवी आर.के. तिवारी का निधन, बेटियों ने देहदान कर दी ढपली बजाकर विदाई
अयोध्या में बारिश से श्रद्धालुओं को होगी परेशानी
धर्मनगरी अयोध्या में भी 3 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। यहां गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
लखनऊ में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका
राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने 3 और 4 अगस्त को तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। शहर के निचले इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव की स्थिति बन सकती है। नगर निगम ने अलर्ट जारी करते हुए अपनी टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
24 जिलों में रेड अलर्ट जारी
प्रदेश के कुल 24 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सोनभद्र, गाजीपुर, मिर्जापुर, बहराइच, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, और सीतापुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं जलभराव, बिजली गिरने और फसलों को नुकसान पहुंचने जैसी स्थितियों की आशंका जताई है।
बिजली गिरने की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों तक बिजली चमकने और गिरने की घटनाओं की भी आशंका व्यक्त की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खेतों, ऊंचे इलाकों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। बिजली से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासनिक सहायता लेने की अपील की गई है। किसानों के लिए जहां यह बारिश राहत लेकर आई है, वहीं शहरी क्षेत्रों में इसके कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के मद्देनजर लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।
Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: इंडियन नेवी में SSC Executive के 15 पदों पर भर्ती, 17 अगस्त तक करें आवेदन
Indian Navy SSC Executive Vacancy 2025: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। इंडियन नेवी की ओर से एसएससी एग्जीक्यूटिव (SSC Executive – Information Technology) के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें