/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/re3FZqlq-2.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- लखनऊ में इस सीजन की सबसे अधिक बारिश
- तराई और आगरा मंडल में ऑरेंज अलर्ट घोषित
UP Weather Update:उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर तराई क्षेत्र और आगरा मंडल के जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) घोषित किया गया है, जबकि 31 जिलों में येलो अलर्ट है। राजधानी लखनऊ में इस सीजन की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
मानसून की सक्रियता से भारी बारिश का दौर जारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अभी भी तराई क्षेत्र की ओर सक्रिय है। इससे तराई, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को लखीमपुर खीरी और भदोही में 120 मिमी, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, जबकि अलीगढ़ में 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
कहां जारी है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत आसपास के इलाकों में।
कहां जारी है भारी बारिश का येलो अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fkYpoF2I-4-300x189.webp)
संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन सहित कई अन्य जिलों में।
राजधानी लखनऊ में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ASK5wIot-3-300x189.webp)
लखनऊ में रविवार को 34.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। मलिहाबाद में सबसे अधिक 52.5 मिमी और अमौसी एयरपोर्ट पर 17.9 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश के चलते शहर में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है, हालांकि मंगलवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है।
बारिश से तापमान में गिरावट
बारिश के चलते लखनऊ का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री लुढ़क कर 28.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं रात का तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 1.3 डिग्री का अंतर रहा, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
Umar Ansari Arrested: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से जब्त संपत्ति छुड़ाने का था आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-ghazipur-Mukhtar-Ansari-Son-Umar-ansari-arrested-from-lucknow-zxc--750x472.webp)
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार – उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (मृत) के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस ने उसे लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से हिरासत में लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें