रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी
हाइलाइट्स
- बांके बिहारी कॉरिडोर पर ब्रजवासियों का विरोध जारी
- अवनीश अवस्थी ने वृंदावन में गोस्वामियों से की चर्चा
- यमुना किनारे कॉरिडोर बनाने की उठी स्थानीय मांग
Banke Bihari Corridor: वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बावजूद स्थानीय सेवायत गोस्वामियों और ब्रजवासी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। गोस्वामियों की महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह परियोजना स्थानीय निवासियों के हितों के खिलाफ है और उनके घर-दुकानों पर सीधा असर डालेगी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे वृंदावन
विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी वृंदावन पहुंचे और सबसे पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के सेवायत गोस्वामियों, स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उनके साथ मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार का रुख – ‘सबका साथ लेकर होगा विकास’
अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार ब्रज क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है, और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वृंदावन में कॉरिडोर आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी का अहित नहीं चाहती और स्थानीय लोगों की सहमति से ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपने लिखित सुझाव सौंपे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के समक्ष रखा जाएगा।
ब्रजवासियों की मुख्य मांग – यमुना किनारे बने कॉरिडोर
कॉरिडोर के विरोध में शामिल ब्रजवासियों और गोस्वामियों की प्रमुख मांग है कि कॉरिडोर मंदिर के आसपास की तंग गलियों में न बनाकर यमुना किनारे शिफ्ट किया जाए। उनका कहना है कि इस स्थान पर पार्किंग, शौचालय, विश्राम स्थल और अन्य जनसुविधाएं विकसित की जा सकती हैं जिससे श्रद्धालुओं को लाभ भी होगा और स्थानीय लोगों का नुकसान भी नहीं होगा।
लखनऊ में होगी अगली बैठक
इस मामले को लेकर लखनऊ में शासन स्तर पर मंथन होगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय लोगों की आपत्तियों और सुझावों पर विचार किया जाएगा ताकि सर्वमान्य हल निकाला जा सके।
UP News: बदायूं अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी से जुड़वा समेत तीन नवजातों की मौत, वार्मर दिलाने में भी स्टाफ की अवैध वसूली
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के महिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में वेंटीलेटर न होने की वजह से शनिवार को तीन नवजातों की मौत हो गई। मृतकों में दो जुड़वा भाई भी शामिल थे। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति और व्यवस्थागत लापरवाही को उजागर करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें