हाइलाइट्स
- संत प्रेमानंद का महिलाओं पर बयान, वीडियो हुआ वायरल
- सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद के बयान की आलोचना
- महिला संगठनों ने संत के बयान को बताया अपमानजनक
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह महिलाओं की पवित्रता पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आजकल 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सब बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हैं।”
अनिरूद्धाचार्य के बाद अब विवादों में प्रेमानंद महाराज, इस बयान के बाद जमकर हो रही अलोचना#uttarpradesh #mathura #premanandmaharaj #controversialstatement #videoviral pic.twitter.com/ZozNpB9BAA
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 28, 2025
वीडियो वायरल, मचा सोशल मीडिया पर हंगामा
इस बयान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #PremanandMaharaj ट्रेंड करने लगा। हजारों यूजर्स ने इस बयान को “महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और पुरातनपंथी मानसिकता का प्रतीक” बताया है।
क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
प्रेमानंद महाराज ने कहा, “अगर कोई युवक चार लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा। इसी तरह, जो लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, वह किसी एक पति को स्वीकार करने की मानसिकता नहीं रखती। 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन जीती हैं।”
इस बयान में उन्होंने युवाओं के रिश्तों और आधुनिक जीवनशैली को लेकर भी गंभीर चिंता जताई।
आलोचना और विरोध
महिला संगठनों ने प्रेमानंद महाराज के इस बयान को “महिलाओं की गरिमा पर सीधा प्रहार” करार दिया है।
कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और इंटरनेट यूज़र्स ने इसे “अशोभनीय, संविधान विरोधी और स्त्री विरोधी मानसिकता” का परिणाम बताया।
कुछ धार्मिक अनुयायियों ने भी इस तरह के व्यक्तिगत आकलनों को धर्म से जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की है।
अनिरुद्धाचार्य मांग चुके माफी
यह पहली बार नहीं है जब किसी संत का इस प्रकार का महिलाओं पर बयान विवादों में आया हो। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जानें-मानें चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके चलते राष्ट्रीय महिला आयोग और समाजिक संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं। महिला संगठनों ने संत अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान को को भड़काऊ और संविधान-विरोधी करार दिया था। हालांकि बाद में अनिरुद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली थी।
समाज में संतों की भूमिका जिम्मेदार होनी चाहिए
जहां एक ओर संतों की आध्यात्मिक शिक्षाओं और नैतिक मूल्यों को समाज में विशेष स्थान प्राप्त है, वहीं इस तरह के विवादित बयान उनकी छवि और समाज पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। महिलाओं की गरिमा, उनके अधिकार और स्वतंत्रता के प्रति संवेदनशीलता दिखाना हर सार्वजनिक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
SDM Ritu Rani Death Threat: बिजनौर की SDM रीतू रानी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप कर मांगी गई 15 लाख की फिरौती
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी (SDM) रीतू रानी को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है और साथ ही तंजील हत्याकांड का हवाला देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें