Advertisment

UP Mathura News : श्रृ़द्धालुओं को जबरन टीका लगाकर नहीं मांग पाएंगे दक्षिणा, न मानने पर होगी कार्रवाही

UP Mathura News : श्रृ़द्धालुओं को जबरन टीका लगाकर नहीं मांग पाएंगे दक्षिणा, न मानने पर होगी कार्रवाही up-mathura-news-devotees-will-not-be-able-to-ask-for-dakshina-by-forcibly-vaccinating-action-will-be-taken-if-they-do-not-obey

author-image
Preeti Dwivedi
UP Mathura News : श्रृ़द्धालुओं को जबरन टीका लगाकर नहीं मांग पाएंगे दक्षिणा, न मानने पर होगी कार्रवाही

मथुरा। (भाषा) यूपी में मथुरा UP Mathura News  के वृन्दावन शहर में स्थित बांके बिहारी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के माथे पर जबरन टीका या चंदन लगाए जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

मंदिर के राजभोग के सेवायत शैलेंद्र नाथ गोस्वामी ने प्रशासनिक अधिकारी सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह से शिकायत की गई थी। कई गोस्वामी सेवा का दिन न होने पर भी मंदिर में बैठ जाते हैं। वहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन या टीका लगाकर उनसे दान-दक्षिणा मांगते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मंदिर की व्यवस्था भंग होती है तथा प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचता है।
ऐसे में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु स्वयं को असहज स्थिति में पाते हैं। मंदिर के प्रति उनके मन में गलत छवि उभरती है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व मंदिर प्रशासक द्वारा ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए 16 मार्च 2017 में भी एक आदेश पारित किया था।गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्रशासक न्यायाधीश ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंदिर परिसर में चबूतरे आदि पर अवैध कब्जा करने वाले और वहां बैठने वाले लोगों को भी हटाए जाने को कहा गया है।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal dharam news banke bihari temple Mathura Religious News UP UP Mathura News Vrindavan Dham धार्मिक खबर बांके बिहारी मंदिर मथुरा यूपी वृंदावन धाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें