Advertisment

Banke Bihari Corridor Controversy:सांसद हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-गोस्वामियों के पास बहुत फंड लेकिन कुछ नहीं किया

Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी कॉरीडोर विवाद में हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ते हुए मंदिर के गोस्वामियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मथुरा सांसद ने कहा कि गोस्वामियों के पास फंड हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई ठोस सुधार कार्य नहीं किया।

author-image
Bansal news
UP Mathura BJP MP Hema Malini accuses goswami allegations zxc

हाइलाइट्स

  • बांके बिहारी कॉरिडोर पर गोस्वामी समाज का विरोध
  • हाईकोर्ट ने सरकार से 3 जुलाई तक मांगा जवाब
  • हेमा मालिनी ने बताया कॉरिडोर जरूरी सुधार
Advertisment

UP Banke Bihari Mandir Corridor Controversy: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गोस्वामी समाज मंदिर के आसपास प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण का पुरजोर विरोध कर रहा है। इस मामले में मथुरा निवासी पंकज सारस्वत द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से 3 जुलाई तक जवाब मांगा है।

मथुरा सांसद हेमा मालिनी का पक्ष

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंदिर के गोस्वामियों के पास फंड हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई ठोस सुधार कार्य नहीं किया। बांके बिहारी के दर्शन के लिए लोग विदेशों से आते हैं वह गेट तक तो पहुंचते है लेकिन दर्शन नहीं कर पाते हैं। कॉरिडोर बनने के बाद ऐसा नहीं होगा। दर्शन करने के लिए रोजाना लाखों लोग आते हैं लेकिन धक्कामुक्की, भीड़ और अव्यवस्था के चलते दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ता है।

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि "हम चाहते हैं कि जो लोग दर्शन करने आ रहे हैं, वह अच्छी यादें लेकर वापस जाएं। काशी विश्वनाथ और अयोध्या की तरह वृंदावन को भी बेहतर बनाना है। कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाएं रुकेंगी।

Advertisment

कोर्ट के आदेश से वृंदावन के लोग खुश

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश से हमारे वृंदावन के बहुत से लोग खुश हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें टेंशन है कि पता नहीं आगे क्या होगा? उन्होंने कहा वहां 3 तरह के लोग रहते हैं; जिनके मकान हैं, जिनकी दुकानें हैं, और जो किरायेदार हैं। सर्वे के बाद सभी को सही मुआवजा मिलने वाला है।

कॉरिडोर कैंपस में जो भी दुकानें बनेंगी वह भी उन्हीं लोगों को दी जाएंगी, जिनकी दुकानें टूटी हैं। कैंपस में नई तरह की बढ़िया दुकानें बनाई जाएंगी।

गोस्वामी समाज का विरोध

मंदिर की संपत्ति पर अधिकार खत्म करने का आरोप: गोस्वामी समाज का कहना है कि सरकार द्वारा मंदिर के लिए न्यास ट्रस्ट का गठन, उनके परंपरागत अधिकारों को छीनने की कोशिश है।

Advertisment

ऐतिहासिक स्वरूप और कुंज गलियों का संरक्षण: उनका दावा है कि कुंज गलियां सिर्फ रास्ते नहीं, बल्कि बांके बिहारी जी की लीलाओं से जुड़ी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं। इनका नष्ट होना वैष्णव परंपरा पर हमला है।

गोस्वामी समाज की चेतावनी

गोस्वामी समाज काली पट्टी और काले वस्त्र पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कई स्थानों पर हवन-यज्ञ कर विरोध जताया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर योजना वापस नहीं ली गई तो वे बांके बिहारी जी की मूर्ति के साथ पलायन कर जाएंगे।

प्रशासन की तैयारी

मथुरा-वृंदावन प्रशासन ने दो साल पहले एक सर्वे कराया था। अब पुनः एक सर्वे टीम गठित की गई है जो 5 जून के बाद 300 से अधिक मकानों और दुकानों का सर्वे करेगी। इसके आधार पर उचित मुआवजा तय किया जाएगा और प्रभावित लोगों को नई दुकानों में स्थान देने का आश्वासन भी दिया गया है।

Advertisment

याचिका में उठे अहम सवाल

पंकज सारस्वत ने अपनी याचिका में मांग की है कि पारंपरिक गलियों और मंदिर परिसर के मूल स्वरूप को संरक्षित किया जाए। उनका कहना है कि विकास के नाम पर विरासत और भक्ति परंपरा का विनाश नहीं होना चाहिए।

 Lucknow IRS Assault Case: गौरव गर्ग के साथ मारपीट करने वाले IRS योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड, सिक्किम अटैच किए गए  

इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से मारपीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें बंगाल-सिक्किम जोन से अटैच कर दिया गया है। घटना के बाद से इनकम टैक्स विभाग में हड़कंप मच गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News banke bihari mandir banke bihari mandir news Banke Bihari Mandir Corridor Controversy Banke Bihari Mandir Corridor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें