हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर सख्त सुरक्षा
- मंदिर क्षेत्र तीन जोन व नौ सेक्टरों में बांटा, फोर्स की तैनाती
- दर्शन में बाधा न हो, मंदिर मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया
Banke Bihari Temple: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में होने वाले चरण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं।
सोमवार को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मंदिर के सेवायतों के साथ मोहन बाग में बैठक की। इस बैठक में दर्शन को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर चर्चा की गई। इसके बाद अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मंदिर क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सुविधा रहे। पुलिस बल के साथ-साथ रेंज और जोन स्तर से अतिरिक्त फोर्स और पीएसी की तैनाती की गई है। यमुना किनारे और मंदिर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है ताकि बाहर से आने वाले भक्तजनों को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन ने पहलगाम जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चला
श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने अक्षय तृतीया से पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। यह अभियान बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र, विद्यापीठ चौराहा और प्रेम मंदिर मार्ग के आसपास चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने किया, जिन्होंने खुद सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेलों, दुकानों और पोस्टरों को हटवाया और लोगों को चेतावनी भी दी।
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने दोगुना नकली नोट का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने दोगुना नकली नोट देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, एक कार, फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेटें बरामद की हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें