Advertisment

Mainpuri News: नशे में धुत दूल्हे को गाली देना पड़ा भारी! दुल्हन ने स्टेज पर ही किया शादी से इंकार

Uttar Pradesh Mainpuri Wedding Jayamala Controversy; मैनपुरी में जयमाल के दौरान स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को गालियां दे दीं। दूल्हे की इस हरकत से नाराज होकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

author-image
Bansal news
Mainpuri News: नशे में धुत दूल्हे को गाली देना पड़ा भारी! दुल्हन ने स्टेज पर ही किया शादी से इंकार

हाइलाइट्स

  • मैनपुरी में जयमाल के दौरान दुल्हन ने किया शादी से इंकार।
  • दूल्हे ने जयमाल के दौरान स्टेज पर दुल्हन को दी गंदी गालियां।
  • खुशी-खुशी आई बारात बिना दुल्हन लिए ही वापिस लौटी।
Advertisment

Mainpuri Wedding Jayamala Controversy: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बसंतपुर गांव में जयमाल के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां शराबी दूल्हे ने जयमाल के दौरान स्टेज पर दुल्हन को गालियां दे दीं। दूल्हे की ऐसी हरकत देख कर दुल्हन ने मंच पर ही शादी से सा इंकार कर दिया। ये मामला काफी देर तक खिंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बड़े-बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझाया।

बारात की धूमधाम से हुई एंट्री

इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर से बारात मैनपुरी जनपद के कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बसंतपुर पहुंची थी। दूल्हा आमोद अपनी बारात लेकर मास्टर के घर आया। बारात का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। नाच-गाने के साथ बारात ने धूमधाम से गांव में एंट्री ली।

नशे की हालत में स्टेज पर पहुंचा दूल्हा

द्वाराचार की रस्मों के बाद जब दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचा, तब वह पूरी तरह नशे में था। दुल्हन डॉली के अनुसार, दूल्हा स्टेज पर आते ही उसे गालियां देने लगा। उसकी चाल और व्यवहार से साफ था कि वह शराब के नशे में है।

Advertisment

दुल्हन ने शादी से किया इनकार 

दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन भड़क गई और मंच पर ही शादी से इनकार कर दिया। उसने साफ कहा कि वह ऐसे इंसान से शादी नहीं करेगी जो खुद अपनी शादी में शराब पीकर आया है। लड़की के घरवालों ने भी उसका समर्थन किया और कहा कि ऐसे परिवार में बेटी नहीं ब्याह सकते।

दोनों पक्षों में हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाना

[caption id="attachment_797973" align="alignnone" width="690"]publive-image मामला किशनी थाने पहुंचा, जहां घंटों तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही[/caption]

दुल्हन के इनकार के बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। काफी देर तक रिश्तेदारों और गांव वालों के बीच पंचायत चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अंत में  मामला किशनी थाने पहुंचा, जहां घंटों तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही, मगर दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही।

Advertisment

दूल्हे पक्ष पर लगाए कई गंभीर आरोप 

publive-image

दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष घटिया आभूषण और कपड़े लेकर आए थे। वहीं दुल्हन की मां गुड्डी देवी ने बताया कि हमने जो सोने-चांदी के गहने दिए थे, उन्हें दूल्हे के परिवार ने नकली बताकर अपमानित किया। इससे लड़की और उसके परिवार को बहुत ठेस पहुंची।

बिना दुल्हन के लौटी बारात

जब दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और बातचीत से कोई समाधान नहीं निकला, तो बारात बिना शादी के ही वापस लौट गई। दोनों पक्षों में अभी तक कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दुल्हन के परिवार ने साफ कह दिया है कि अब वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगे और अपनी बेटी की शादी किसी और योग्य लड़के से करेंगे।

UP IAS Transfer List: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS इधर से उधर, मृणाली जोशी जौनपुर की नई CDO

Advertisment

UP Lucknow IAS officers Reshuffle Anita Yadav Mrinal Joshi

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें एक अधिकारी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जबकि एक अधिकारी का तबादला रद्द कर दिया गया है और उन्हें पहले वाले पद पर ही काम करने को कहा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Mainpuri Wedding Mainpuri Jayamala Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें