(रिपोर्टर- रचित पाण्डेय)
Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। यहां एक शिक्षक की अमानवियता देखने मिल रही है। एक शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा। टीचर की मार के निशान बच्चे के शरीर पर दिखाई दे रहे हैं। बच्चे के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कक्षा 2 के बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटा
यह मामला जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र का है। यहां स्कूल के एक शिक्षक ने मामूली बात को लेकर कक्षा 2 के स्टूडेंट को पेड़ से बांधकर पीटा जिससे उसके शरीर पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल टीचर पर बच्चे के साथ मारपीट का आरोप
मामला घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला अंति के माजरा हरिसिंह से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव में स्थित स्वामी अमर स्वरूप नंद जी श्री निहाल सिंह पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप है। कक्षा 2 के छात्र पुनीत पुत्र रूपेश ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए बताया कि मामूली बात को लेकर उसके अध्यापक ध्रुव कुमार ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके बाद पुनीत को पेड़ से बांधा गया।
पेड़ से बांधकर डंडे से पीटा, जान से मारने की दी धमकी
पेड़ से बांधकर भी शिक्षक ने पुनीत के साथ डंडे से मारपीट की। इससे बच्चे के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। छात्र का आरोप है कि इस शिक्षक ने उसको धमकी भी दी है। यदि शिकायत की तो उसको जान से मार देंगे।
पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया
बच्चे ने अपने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। माता-पिता उसको लेकर थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने अध्यापक और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण करा कर शिकायत दर्ज कर ली है।
प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी नहीं!
मामले को लेकर जब स्कूल के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बीआरसी पर बच्चों की डाटा फिटिंग करने के लिए गए थे। घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह ने कहा मैं इसकी जानकारी कर रहा हूं।
थाना प्रभारी छुट्टी पर
मामले को लेकर घिरोर थाना प्रभारी से बात की गई तो एसएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं। वही इस समय चार्ज पर हैं। पीड़ित छात्र के परिजनों ने जो तहरीर दी थी उसके आधार पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हाथरस भगदड़ कांड में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट: हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत, न्यायिक आयोग ने सौंपी रिपोर्ट
Hathras Stampede Report: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई 2024 को हुई भगदड़ को लेकर न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। बता दें, इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी। न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट में पेश किया गया, जिसे पार्लियामेंट में रखने की मंजूरी मिल गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..