रिपोर्ट- राजेश चतुर्वेदी
Mahoba News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में महोबा के पंचायत सभागार में भी इस हमले की कड़ी निंदा की गई और मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी ने कहा कि “भारतीय सेना हर तरह से जवाब देने में सक्षम है, और दोषियों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जा रहे कड़े फैसले इस बात का संकेत हैं कि आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, हमारे जवान हर मोर्चे पर डटे हुए हैं और देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है और हमले के दोषियों को उनके किए की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Baghpat: बागपत में पकड़े गए पढ़े-लिखे ‘नए गुंडे’, पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियारों का था शौक
उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक बड़े खुलासे के तहत अवैध हथियार रखने वाले पांच पढ़े-लिखे युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन युवाओं का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। पकड़े गए आरोपियों में इंटर, बीए और बीएससी जैसे डिग्रीधारी युवक शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें