हाइलाइट्स
- माला पहनाई गई फिर थप्पड़ों की बरसात हो गई
- महेंद्र ने जलालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है,
- महेंद्र राजभर का आरोप बृजेश राजभर ने प्री प्लानिंग से हमला किया
Mahendra Rajbhar: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता महेंद्र राजभर पर मंगलवार को ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात हो गई। सबसे पहले उन्हें माला पहनाई गई, उसके बाद गालों को लाल कर दिया गया। उनकी पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
माला पहनाई गई फिर थप्पड़ों की बरसात हो गई
जानकारी के मुताबिक, महेंद्र राजभर मंगलवार को जौनपुर जिले में महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने सबसे मंच पर खड़े होकर जनता को संबोधित करने पहुंचे थे, भाषण के बाद माल्यार्पण का कार्यक्रम था, माला पहनाई गई फिर थप्पड़ों की बरसात हो गई, अचानक हुए इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। महेंद्र राजभर ने भी थप्पड़ मारने वाले पर हमला करना चाहा, लेकिन कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग-अलग किया। इस दौरान धक्का-मुक्की जमकर हुई।
UP neta welcomed through speech, garlanded and then slapped!
Mahendra Rajbhar, former leader of OP Rajbhar-led Suheldev Bhartiya Samaj party was caught off-guard when he was invited to an event in UP's Jaunpur, humiliated on the stage in a proper speech, garlanded and then… pic.twitter.com/u5EKjJsmbl
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 10, 2025
मौके पर लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया पूरा घटना कैमरे में कैद हो गई। थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के नाम की पुष्टि बृजेश राजभर के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि बृजेश राजभर वाराणसी के बाबतपुर का रहने वाला है। वह महेंद्र राजभर की सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है। हमले के बाद वह वाराणसी फरार हो गया।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर हमले का आरोप
महेंद्र ने जलालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन पर हमला मंत्री ओम प्रकाश राजभर के इशारे पर किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महेंद्र राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, जिसकी स्थापना ओम प्रकाश राजभर ने की थी। हालांकि, 2021 में महेंद्र ने पार्टी छोड़ दी और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बना ली। इसके बाद 2 मई को महेंद्र सपा में शामिल हो गए।
बृजेश राजभर पर आरोप
महेंद्र राजभर ने आरोप लगाया कि बृजेश राजभर ने प्री प्लानिंग के तहत हमला किया। महेंद्र ने कहा कि बृजेश राजभर न तो किसी का सहयोगी हो सकता है और न ही किसी का पक्षधर। महेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि बृजेश राजभर ने 5 दिन पहले भाजपा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी और उनके इशारे पर हमला किया।
UP New Land Circle Rate 2025: 20 जून से बढ़ेंगे जमीनों के दाम, योगी सरकार तय करेगी नया सर्किल रेट
उत्तर प्रदेश में कई महीनों से प्रस्तावित जमीनों के दामों को लेकर चर्चा पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। योगी सरकार ने नई तारिख का ऐलान कर दिया है। आगामी 20 जून के बाद प्रदेश में जमीनों के दाम बढ़ जाएगें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें