/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VG6rjXnN-image-889x559-1.webp)
Prayagraj Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में 29 जनवरी को मची भगदड़ की घटना की जांच को लेकर योगी सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम का गठन किया है। इस टीम ने मामले की जांच गुरूवार से ही शुरू कर दी है। शुक्रवार 31 जनवरी को प्रयागराज पहुंचने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, न्यायिक आयोग की टीम 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ के दौरान घटना स्थल पर मौजूद सुरक्षा बल और चश्मदीदों से बात घटना की वजह जानने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही मेला प्रशासन की टीम के साथ भी एक बैठक करेगी। बता दें कि इस टीम को 1 महीने में जांच रिपोर्ट देनी है। बीते दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव और डीजीपी मौके पर पहुंचे थे।
https://twitter.com/ians_india/status/1884913393724977561
बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम नोज पर भयानक भगदड़ मची थी। जिसमें 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, सीएम योगी ने घटना को लेकर जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया है। इस कमेटी में जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व आईपीएस वीके गुप्ता और पूर्व आईएएस डीके सिंह को सदस्य बनाया गया है। इस सिलसिले में गुरूवार की रात लखनऊ में कमेटी ने बैठक की और जांच को लेकर प्रेसवार्ता की है।
एक महीने में टीम पेश करेगी रिपोर्ट
गौरतलब है कि 29 जनवरी को सुबह तड़के हुई घटना के बाद उसी दिन शाम को सीएम योगी ने न्यायिक आयोग की टीम ने गठन कर दिया। टीम एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट शासन के सामने पेश करेगी। इस रिपोर्ट में घटना की वजह से लेकर तमाम कमियों और आगे ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सके इसके सुझाव दिए जाएंगे। बता दें कि 29 जनवरी को संगम नोज पर ही नहीं बल्कि तीन जगहों पर भगदड़ मची थी, पहला संगम नोज पर, दूसरा झूसी में और तीसरा फाफामऊ के तरफ हुई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें