UP Mahakumbh 2025 Bomb Blast Threat: यूपी के प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी सोशल मीडिया X पर दी गई है।
Prayagraj: महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी, सोशल मीडिया X पर ब्लास्ट की धमकी#Chhattisgarh #cgnews #Prayagraj #MahaKumbh2025 #MahaKumbh #threats pic.twitter.com/bn0apC8K3S
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 1, 2025
नसर पठान नाम की ID से पुलिस को टैग करके धमकी भरा पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। ये पोस्ट नसर पठान के नाम से आया है। जिसमें 1000 हिंदुओं को मारने की धमकी दी गई है।
पोस्ट को किया री-ट्वीट
आपको बता दें धमकी भरे इस पोस्ट को विपिन गौर नाम के युवक ने री-ट्वीट भी किया है। इसमें यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया गया है। पुलिस पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है।