Advertisment

UP Teacher Transfers 2025: सरकारी शिक्षक ध्यान दें! इस दिन होगा आपका ट्रांसफर, जारी हो गया आदेश, पढ़ें डीटेल्स

UP Teacher Transfers: उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए पारस्परिक अंतरजनपदीय (Inter-District) और अंतर्जनपदीय (Intra-District)

author-image
anurag dubey
UP Teacher Transfers 2025: सरकारी शिक्षक ध्यान दें! इस दिन होगा आपका ट्रांसफर, जारी हो गया आदेश, पढ़ें डीटेल्स

हाइलाइट्स

  • नया सत्र शुरू होने से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
  • तरजनपदीय स्थानांतरण आदेश 23 मई को जारी किए जाएंगे
  • अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदेश 4 जून को जारी होंगे
Advertisment

UP Teacher Transfers 2025: उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए पारस्परिक अंतरजनपदीय (Inter-District) और अंतर्जनपदीय (Intra-District) ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने ट्रांसफर की समयसारिणी जारी कर दी है। नया सत्र शुरू होने से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदेश 4 जून को

परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण आदेश 23 मई को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदेश 4 जून को जारी होंगे।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने फिर बीजेपी को लिया आड़े हांथ, कहा जाति जनगणना बड़ा मुद्दा, भाजपा फिर करेगी गड़बड़ी

Advertisment

आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें शिक्षक

स्थानांतरित शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं। शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और विभागीय निर्देशों का पालन करें और अधिक जानकारी के लिए शिक्षक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

कब और किस दिन होगा ट्रांसफर

अंतरजनपदीय (Inter-District) ट्रांसफर

  • पात्रता सत्यापन: 5 से 8 मई (BEOs द्वारा)
  • जिला स्तरीय समिति की बैठक: 9 से 13 मई
  • OTP के माध्यम से शिक्षकों का पेयरिंग (मिलान): 14 से 20 मई
  • ट्रांसफर आदेश जारी: 23 मई

अंतर्जनपदीय (Intra-District) ट्रांसफर

  • पेयरिंग (OTP के माध्यम से): 25 से 31 मई
  • ट्रांसफर आदेश जारी: 4 जून

बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से तालमेल बनाने की प्रक्रिया 25 से 31 मई तक पूरी की जाएगी। इसके बाद स्थानांतरण आदेश 4 जून को जारी किए जाएंगे।

Advertisment

शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहींं होगा रिजेक्ट

सचिव ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन की प्रक्रिया में जन्मतिथि, विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि और जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि में मानव संपदा के डाटा से भिन्नता होने के कारण किसी शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म रिजेक्ट नहीं किया जाएगा।

UP NRLM Scam: UP NRLM में करोड़ों का घोटाला, डीडीओ-डीएमएम समेत इतने लोगों पर मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) में 3.85 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। इसके तहत तत्कालीन उपायुक्त स्वरोजगार/डीडीओ संजय कुमार पांडेय और जिला मिशन प्रबंधक (डीएमएम) शिखा मिश्रा समेत एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी, धोखाधड़ी और नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
prayagraj UP CommonManIssue prayagraj-state Transfer in Basic Education Department Mutual Inter District Transfers In District Transfers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें