Advertisment

UP Parking Charges: बिना पार्किंग की जगह चारपहिया गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा शुल्क, 17 शहरों में लागू, जानें नई व्यवस्था

Parking Charges in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 शहरों में नई पार्किंग नीति लागू करते हुए रात्रि में सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत पार्किंग सुविधाओं को आधुनिक, पारदर्शी और कानूनी रूप से नियंत्रित किया जाएगा।

author-image
Bansal news
UP Lucknow yogi goverment issued parking fee 17 cities zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी के 17 शहरों में रात्रि पार्किंग पर शुल्क देना होगा
  • पार्किंग स्थलों की निगरानी के लिए 12 सदस्यीय समिति बनेगी
  • मोबाइल ऐप व फास्टैग से मिलेगी ऑनलाइन पार्किंग सुविधा
Advertisment

Parking Charges in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुधारने और अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से "उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025" को लागू कर दिया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की, जो पहले चरण में 17 प्रमुख शहरों में लागू होगी।

इन 17 शहरों में होगी नई व्यवस्था

लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, शाहजहांपुर और सहारनपुर।

रात्रि पार्किंग पर देना होगा शुल्क

जिन लोगों के घरों में निजी चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है, उन्हें रात में सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क देना होगा। नगर निगम इसके लिए कुछ स्थानों को रात्रिकालीन पार्किंग के लिए आरक्षित करेगा।

Advertisment

प्रमुख विशेषताएं

नगर निगम में 12 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त करेंगे।

कमेटी 90 दिनों के भीतर पार्किंग स्थलों की सूची जारी करेगी।

पीपीपी मॉडल पर पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए लाइसेंस भी दिए जाएंगे।

पार्किंग की आधुनिक सुविधाएं

मोबाइल एप से पार्किंग की जानकारी और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की सुविधा।

ई-चार्जिंग स्टेशन, फास्टैग भुगतान, और विकलांगों के लिए आरक्षित स्थान की व्यवस्था।

Advertisment

मल्टीलेवल पार्किंग और कार धुलाई की सुविधा भी बड़े पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध होगी।

गैर कानूनी पार्किंग पर जुर्माने का प्रावधान।

पार्किंग दरें तय

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में:

दो घंटे: दोपहिया ₹15, चारपहिया ₹30

एक घंटे: दोपहिया ₹7, चारपहिया ₹15

24 घंटे: दोपहिया ₹57, चारपहिया ₹120

मासिक पास: दोपहिया ₹855, चारपहिया ₹1800

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में

दो घंटे: दोपहिया ₹10, चारपहिया ₹20

एक घंटे: दोपहिया ₹5, चारपहिया ₹10

24 घंटे: दोपहिया ₹40, चारपहिया ₹80

मासिक पास: दोपहिया ₹600, चारपहिया ₹1200

विशेष निर्देश

फ्लाईओवर के नीचे वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा।

हरियाली वाले क्षेत्रों में पार्किंग ठेका नहीं मिलेगा।

पार्कों के नीचे भूमिगत पार्किंग की अनुमति, लेकिन ऊपर 95% हरियाली अनिवार्य।

बिना लाइसेंस पार्किंग चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई।

UP Pension Scheme: योगी सरकार का पेंशनर्स के लिए बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे चार हजार रुपए, इन लोगों को मिलेगा फायदा…

Advertisment

UP Lucknow Yogi Government increased pension artists four thousand

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार 8 मई को पर्यटन भवन में संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लोक कलाकारों के हित में कई बड़े निर्णयों की घोषणा की। उन्होंने कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू करने के निर्देश दिए और वृद्ध कलाकारों की मासिक पेंशन को 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये करने की घोषणा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Yogi government Parking charges in UP parking outside house UP vehicle parking charges Uttar Pradesh Municipal Corporation (Construction Maintenance and Operation of Parking Space) Rules-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें