Advertisment

India Pak War Tension: पाक हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर से हजारों प्रवासी लौटने को मजबूर, ट्रेनों में चार गुना बढ़ी भीड़

India Pak War Tension 2025: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुए हालिया हमलों के बाद प्रवासी मजदूरों की बड़े पैमाने पर घर वापसी शुरू हो गई है। डर और असुरक्षा के माहौल के बीच ट्रेनों में चार गुना तक भीड़ बढ़ गई है।

author-image
Bansal news
UP Lucknow workers returning native state fear MP West Bengal Jharkhand

हाइलाइट्स

  • जम्मू हमलों के बाद ट्रेनों में चार गुना बढ़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़
  • डर के माहौल में फैक्ट्रियों ने 250 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
  • ड्रोन हमलों के चलते पर्यटक और मजदूर लखनऊ समेत घर लौटने को मजबूर
Advertisment

Jammu-Kashmir Migrant Workers Return: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर हुए हालिया हमलों के बाद वहां काम कर रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों के प्रवासी मजदूरों और कर्मचारियों का घर लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जम्मू से चलने वाली ट्रेनों में चार गुना तक भीड़ बढ़ गई है। आरक्षित बोगियों में भी पैर रखने की जगह नहीं बची।

शनिवार 10 मई को कोलकाता-जम्मू एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची तो उसके हर डिब्बे में भीड़ का मंजर देखने को मिला। कई यात्री सामान्य नहीं, आरक्षित बोगियों में भी खचाखच भरे हुए थे। यात्रियों ने बताया कि हमलों के बाद हालात इतने बिगड़ गए हैं कि फैक्ट्रियों ने सुरक्षा कारणों से कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निकालना शुरू कर दिया है।

कामकाज छोड़ लौटे प्रवासी

झारखंड प्रवासियों ने बताया कि वे कठुआ की एक फैक्ट्री में काम करते थे। लेकिन जैसे ही पर्यटकों पर हमला हुआ, शहर में डर का माहौल बन गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमलों ने हालात और बिगाड़ दिए। अब वहां रहना असुरक्षित लग रहा है, इसलिए सभी लोग कामकाज छोड़कर लौट रहे हैं।

Advertisment

नौकरी से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारी

पुंछ की एक दवा कंपनी में काम करने वाले ने बताया कि कंपनी ने 250 से अधिक लोगों को सुरक्षा कारणों से नौकरी से निकाल दिया है। इससे लोगों में और भय फैल गया है और अधिकतर प्रवासी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।

छुट्टी पर गए यात्री भी लौटे घबराए हुए

लखनऊ के रहने वाले कुछ लोग छुट्टी मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वे ठहरे थे, वहां से कुछ ही दूरी पर 100 से अधिक ड्रोन हमले हुए। डर के माहौल ने उन्हें समय से पहले लौटने को मजबूर कर दिया।

“पूरा शहर खाली हो गया”

बिहार लौट रहे एक व्यक्ति ने बताया कि पुंछ के जिस इलाके में हमला हुआ, वहां बहुत सी कंपनियां थीं, जिनमें बाहर से आए लोग काम करते थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो दिनों के अंदर ऐसा लगा जैसे पूरा शहर खाली हो गया हो। स्टेशन पर हर ट्रेन में भारी भीड़ देखी गई, जिसमें ज्यादातर लोग अपने परिवारों के साथ गांव लौट रहे थे।

Advertisment

UP News: बांदा में पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, फिर की खुदकुशी, तीन माह के बेटे की भूख से मौत

UP Banda husband murder wife hanged 3 month old son died hunger zxc

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां एक किराये के मकान में रहने वाले 23 वर्षीय युवक जितेंद्र प्रजापति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी गौरा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indian Railways Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi Operation Sindoor trains to jammu trains from jammu to lucknow Lucknow Hindi Samachar Jammu and Kashmir attack Kashmir migrant workers return trains from jammu to UP Kolkata Jammu Express return
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें