/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/you.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में सीबीआई दफ्तर के बाहर ASI पर तीर से हमला
- आरोपी दिनेश मुर्मू गिरफ्तार, मौके से धनुष और तीर बरामद
- ASI अस्पताल में भर्ती, आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध
CBI Office Bow-Arrow Attack Lucknow: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर में शुक्रवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। बिहार के मुंगेर निवासी दिनेश मुर्मू नामक व्यक्ति ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह पर तीर से हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो रविवार को सामने आया, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/rdIMH4pz-Website-reel_9.mp4
गेट पर मारा पहला तीर, अंदर जाकर किया दूसरा वार
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरोपी दिनेश मुर्मू धनुष और तीर लेकर सीबीआई कार्यालय पहुंचा। गेट पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह से उसने बहस की, और जब एएसआई ने उससे कार्यालय छोड़ने को कहा, तो आरोपी ने झोले से तीर-धनुष निकालकर उनके सीने पर तीर मार दिया। घायल एएसआई जब अंदर की ओर भागे, तो आरोपी ने उनका पीछा किया और दूसरी बार भी उन पर तीर से हमला किया।
सुरक्षा कर्मियों ने दिखाई बहादुरी, आरोपी को पकड़ा
हमले के बाद दफ्तर में भगदड़ मच गई। अन्य सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए आरोपी पर लाठी से वार किया, जिससे वह कमजोर पड़ा और मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
ASI का अस्पताल में इलाज जारी
घायल एएसआई वीरेंद्र सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दिनेश की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही है।
पूर्व में भी सीबीआई से जुड़ा रहा है आरोपी
जानकारी के अनुसार, दिनेश मुर्मू पूर्व में रेलवे में गैंगमैन था और उसने वाराणसी में तैनाती के दौरान एक रेलवे निरीक्षक पर रिश्वत लेने की शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसके बाद उस निरीक्षक को सजा भी हुई थी। वह डेढ़ माह पहले भी सीबीआई दफ्तर आया था, लेकिन तब कोई घटना नहीं घटी थी।
बरामद हुए धनुष और छह तीर
पुलिस ने मौके से आरोपी का धनुष और छह तीर बरामद किए हैं। एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ CBI ऑफिस में बाण से हमला: एंट्री न मिलने पर ASI को तीर मारा, कहा- रेलवे ट्रैप में नौकरी ले ली, 32 साल से इंतजार था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sM6xmnwq-2.webp)
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हजरतगंज स्थित CBI कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया। हमले में CBI के वरिष्ठ ASI वीरेंद्र सिंह घायल हो गए। आरोपी की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें