Advertisment

Lucknow University Admissions 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी आगे, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन 2025 की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स के पास अप्लाई करने के लिए अब और समय शेष है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Lucknow University Admissions 2025

Lucknow University Admissions 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून थी, जिसे अब आगे बढ़ाया गया है।

Advertisment

Lucknow University Admissions 2025 Last Date: अब कब तक कर सकते हैं आवेदन?

  • UG कोर्स के लिए: आवेदन की नई अंतिम तिथि 25 जून 2025 है।
  • PG कोर्स के लिए: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 रखी गई है।

यह दूसरी बार है जब यूनिवर्सिटी ने आवेदन की समयसीमा को बढ़ाया है।

एडमिशन प्रोसेस और एग्जाम डेट्स

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि छात्र lkounivadm.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले LURN रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

Advertisment
  • एडमिशन के लिए विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।
  • एग्जाम की तारीखें आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित की जाएंगी।

LU का नया शैक्षणिक सत्र 26 जुलाई से शुरू

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी 2025-26 एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार:

  • 26 जुलाई 2025 से क्लासेस शुरू हो जाएंगी।
  • 24 जुलाई तक सभी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

LU सेमेस्टर एग्जाम की डेट्स भी तय

  • सेमेस्टर परीक्षाएं: 10 नवंबर 2025 से शुरू होंगी।
  • परीक्षा समाप्ति: 10 दिसंबर तक सभी एग्जाम पूरे हो जाएंगे।
  • नई सेमेस्टर की शुरुआत: 5 जनवरी 2026 से
Advertisment

पिछले साल देरी के कारण परीक्षा दिसंबर में हुई थी, लेकिन इस बार समय से एग्जाम कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

तीन कोर्सेज के रिजल्ट घोषित

विश्वविद्यालय ने आचार्य सेकंड सेमेस्टर, शास्त्री फोर्थ सेमेस्टर, और बीकॉम फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइटwww.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं।

UGC NET Exam 2025 City Centre Slip Out: यूजीसी नेट जून सत्र के एग्जाम की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisment

UGC NET Exam 2025 City Intimation Slip Out

UGC NET Exam 2025 City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से UGC NET जून सत्र 2025 की परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच आयोजित की जाएगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

lu admission 2025 एलयू एडमिशन के लिए आखिरी डेट बढ़ी lu admission 2025 registration date extended लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया lucknow university admission 2025 एलयू एडमिशन यूजी पीजी कोर्सेज lu college admission 2025 lucknow university result lucknow university academic calendar 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें