Advertisment

UP Ring Road: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, जाम से मिलेगा निजात, 6124 करोड़ से बनेंगे 62 नए रिंग रोड-बाईपास

UP Ring Road: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है। 2025-26 में 6,124 करोड़ की लागत से 62 रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।

author-image
Bansal news
UP Lucknow traffic jam problem 62 ring roads bypass flyovers built 2025-26 zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में ट्रैफिक जाम से राहत को 6,124 करोड़ की योजना
  • 2025-26 में 62 रिंग रोड, बाईपास, फ्लाईओवर बनेंगे
  • 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को मिलेगी प्राथमिकता
Advertisment

UP Ring Road: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के शहरों में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए 2025-26 में बड़े पैमाने पर रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा।

6,124 करोड़ की लागत से बनेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोकनिर्माण विभाग (PWD) ने 2025-26 के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुल 62 नई परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं। इन पर 6,124 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। सरकार का मानना है कि यह पहल प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ-साथ यातायात प्रबंधन को भी बेहतर बनाएगी।

किसे मिलेगी प्राथमिकता?

लोकनिर्माण विभाग के अनुसार, इस योजना में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन नगर निकायों द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने पर, आबादी और यातायात के दबाव को देखते हुए निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

Advertisment

राष्ट्रीय राजमार्ग वाले शहरों को योजना से बाहर

इस योजना में उन शहरों को शामिल नहीं किया जाएगा जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। इन क्षेत्रों में रिंग रोड और बाईपास के निर्माण का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। सरकार की यह रणनीति संसाधनों के उचित उपयोग और त्वरित क्रियान्वयन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

जाम मुक्त यूपी की ओर कदम

सरकार की यह योजना प्रदेश के नागरिकों को घंटों के ट्रैफिक जाम से राहत देने में मील का पत्थर साबित हो सकती है। रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर के माध्यम से न केवल शहरों में यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

UP News: ललितपुर में निरीक्षण के दौरान जंगल में मधुमक्खियों का हमला, CDO-ADM समेत 25 अधिकारी अस्पताल में भर्ती

Advertisment

UP Lalitpur government officers employees attacked bees CDO fainted stings zxc

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के देवगढ़ क्षेत्र में रविवार को विकास योजनाओं के निरीक्षण पर पहुंची अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कमलाकांत पांडे बेहोश हो गए, जबकि अपर जिलाधिकारी (ADM) राजेश श्रीवास्तव समेत करीब 25 लोग घायल हो गए।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News cm yogi adityanath Lucknow News in Hindi Latest Lucknow News UP Development News UP PWD Flyover in up ring road in up traffic jam in up UP Ring Road UP Ring Road-Bypass
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें