/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fs25zhox-बड़ी-खबर.webp)
हाइलाइट्स
- सिर्फ ₹243 में आरामदायक सफर
- बस में कुल 64 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं
- परिवहन मंत्री ने कहा कि बस लंदन से बनी हुई है
Lucknow Ayodhya Double Decker Bus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ (Lucknow) से अयोध्या (Ayodhya) के बीच अब डबल डेकर बस (Double Decker Bus) सेवा शुरू हो गई है। योगी सरकार (Yogi Government) की पहल पर यह लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। पहली बस के लखनऊ से अयोध्या पहुंचते ही चालक और परिचालक ने रामलला (Ramlala) और हनुमान लला (Hanumant Lala) के दरबार में जाकर पूजा-अर्चना की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-10-12-171721.webp)
डीलक्स सुविधाओं से सुसज्जित है बस
इस नई बस में यात्रियों के लिए डीलक्स सीटें (Deluxe Seats), एयर कंडीशनिंग (Air Conditioning) और ऑटोमैटिक सिस्टम (Automatic System) जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
परिचालक अनिल यादव ने बताया कि बस पूरी तरह वातानुकूलित है। गर्मियों में ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा यात्रियों को मिलेगी। बस में कुल 64 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं।सबसे खास बात यह है कि जब तक बस का गेट बंद नहीं होगा, यह स्टार्ट नहीं होगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
यह भी पढ़ें: UPSC NDA CDS 1 Final Result 2025: यूपीएससी एनडीए-सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें पूरी मेरिट लिस्ट
सिर्फ ₹243 में आरामदायक सफर
लखनऊ से अयोध्या तक की यात्रा का किराया ₹243 तय किया गया है। इतनी किफायती कीमत में यात्रियों को लग्जरी और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। बस हर दिन नियमित रूप से संचालित की जाएगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि यह बस लंदन (London) की बनी हुई है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा था कि नवरात्र (Navratri) के दौरान इसका ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ था, और अब इसका नियमित संचालन भी शुरू हो गया है।
UP Weather Today: यूपी से मानसून विदा, पहाड़ों पर बर्फबारी से सुबह-शाम का लुढ़का पारा.. IMD ने जारी किया अपडेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-weather-today-monsoon-withdrawal-imd-forecast-lucknow-temperature-2025-hindi-news-zxc-Picsart-AiImageEnhancer-1140x717.webp)
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून (UP Monsoon 2025) की विदाई का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश और उत्तर भारत से लौट जाएगा। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें