/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-SP-President-Akhilesh-Yadav-VS-Yogi-Government-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- साइबर अपराध पर नियंत्रण को लेकर अखिलेश यादव ने जताई चिंता
- सरकार को विदेशी तकनीक पर निर्णायक नियंत्रण मिलना चाहिए
- आत्मनिर्भरता और साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग
SP President Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अपराध तेजी से बढ़ रहा है, जिससे न केवल आम लोग ठगे जा रहे हैं, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी हैकिंग का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का विकास भले ही वैश्विक हो, लेकिन ऐसी सेवाओं पर देश की सरकार का निर्णायक नियंत्रण अनिवार्य है।
सरकार को मिलनी चाहिए नियंत्रण की शक्ति
अखिलेश यादव ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि सरकार को किसी भी आपातकालीन या विषम परिस्थितियों में विदेशी तकनीकी कंपनियों पर नियंत्रण करने की शक्ति होनी चाहिए। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ा मामला बताया और कहा कि इस पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थायी नहीं होते
अखिलेश यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध कभी स्थायी नहीं होते क्योंकि दूसरे देशों की राजनीतिक और आर्थिक नीतियां समय के साथ बदलती रहती हैं। ऐसे में किसी तकनीकी सहयोग को स्थायी समझना गलत होगा। इसीलिए भारत को अपनी आत्मनिर्भरता बनाए रखनी चाहिए और विदेशी तकनीक के संचालन पर पूरी तरह से नियंत्रण की शर्त सुनिश्चित करनी चाहिए।
स्थानीय व्यापारियों के लिए हो सुरक्षित माहौल
अखिलेश ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए देश के व्यापारियों को परेशान करती है और निवेशकों से कमीशन मांगती है, वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियों का स्वागत खुले दरवाजों से करती है। उन्होंने कहा कि जब तक देश के उद्योगपतियों और स्टार्टअप्स को सुरक्षित और अनुकूल माहौल नहीं मिलेगा, तब तक भारत में उत्पादन और शोध का वातावरण विकसित नहीं हो सकता।
सुरक्षा और आत्मनिर्भरता बनें प्राथमिकता
अपने बयान के अंत में अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की कि साइबर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि तकनीकी स्वतंत्रता और संचालन पर नियंत्रण के बिना भारत की सुरक्षा को खतरा बना रहेगा।
अयोध्या राम मंदिर: 30 मई को होगी लक्ष्मण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, शेषावतार मंदिर में विराजेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-ayodhya-lord-laxman-idol-installed-ram-temple-pran-pratishtha-30-may.webp)
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में एक बार फिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इस बार यह उत्सव शेषावतार मंदिर, सप्त मंडपम और परकोटा स्थित मंदिरों की मूर्तियों की प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें