Advertisment

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राजनेताओं को हिदायत: "अकेले तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने का समय"

SP President Akhilesh Yadav jibe at UP Cm Yogi Adityanath: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अखिलेश यादव ने राजनेताओं को रक्षा मुद्दों पर फोटोबाजी से बचने की सलाह दी। उनकी यह टिप्पणी सीएम योगी के ब्रह्मोस मिसाइल संग फोटो पर निशाना मानी जा रही है।

author-image
Bansal news
UP Lucknow SP Chief Akhilesh Yadav X post dig CM yogi Adityanath updates zxc

हाइलाइट्स

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राजनेताओं से अपील।
  • संवेदनशील माहौल में आत्म-प्रदर्शन न करें।
  • अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर कसा तंज।
Advertisment

SP President Akhilesh Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार 11 मई को राजनीतिक नेताओं को एक तंज किया। उन्होंने राजनेताओं से अपील की कि वे सुरक्षा और रक्षा संबंधित कार्यक्रमों को केवल फोटो खिंचवाने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करने से बचें। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक “एक्स” अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, "वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में 'प्रतिरक्षा-सुरक्षा' और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है।" उन्होंने राजनीतिक नेताओं से आग्रह किया कि "कृपया इसे फोटो बैकग्राउंड या सेल्फी प्वाइंट न बनाएं, यह आत्म-प्रदर्शन का समय नहीं है, बल्कि सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है।"

योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बयान 

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1921510159328694699

यह बयान, हालांकि, किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए देखा जा रहा है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ में 'ब्रह्मोस' मिसाइल के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी, जिसके बाद अखिलेश यादव का यह बयान सामने आया।

सीएम योगी का बयान

इससे पहले, रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के 'उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' में 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी' का उद्घाटन किया। यह सुविधा 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है और यह भारत की आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के सामने खड़े होकर कहा, "ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तानियों से पूछ लीजिए।"

Advertisment

सीएम योगी का आतंकवाद पर कड़ा बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा, "प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है कि किसी भी आतंकवादी घटना को अब युद्ध माना जाएगा।"

Mathura Gas Leak: तीन दिनों से हो रहा था आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव, लोग घर छोड़कर भागे, इलाके में मचा हड़कंप

UP Mathura ammonia gas leaked ice factory causing panic update zxc

यूपी के मथुरा जिले में रविवार 11 मई सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव अचानक तेज हो गया। यह घटना महोली रोड स्थित वेस्ट प्रताप नगर की है, जो पूरी तरह रिहायशी इलाका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

akhilesh yadav UP News Lucknow news up cm yogi adityanath Samajwadi Party CM Yogi akhilesh tunt photo with cm yogi akhilesh statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें