Advertisment

Sewa Shikhar Samman: लखनऊ में सेवा शिखर सम्मान समारोह, समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को किया गया सम्मानित

Sewa Shikhar Samman Ceremony Lucknow: खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा लखनऊ में आयोजित सेवा शिखर सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

author-image
Bansal news
Sewa Shikhar Samman: लखनऊ में सेवा शिखर सम्मान समारोह, समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को किया गया सम्मानित

हाइलाइट्स

  • सेवा शिखर सम्मान में विभूतियों को किया गया सम्मानित
  • महिला सशक्तिकरण से लेकर चिकित्सा तक को सराहा गया
  • नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ
Advertisment

Sewa Shikhar Samman Ceremony Lucknow: लखनऊ में खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रायोजन में शनिवार को गोमतीनगर के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में सेवा शिखर एवं सेवा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देश की महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।

[caption id="attachment_834861" align="alignnone" width="848"]publive-image खुशी फाउंडेशन व दिशा संस्था द्वारा आयोजित समारोह में डॉक्टर्स, शिक्षकों, पत्रकारों को मिला सम्मान[/caption]

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। वहीं अध्यक्षता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के पूर्व महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने की। समारोह में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (PSI) इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुकेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत, भाजपा नेता बजरंगी सिंह बज्जू और बौद्ध संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisment

सम्मान से बढ़ती है प्रेरणा और जिम्मेदारी

मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करना सराहनीय कदम है। यह दूसरों को भी प्रेरित करता है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वहीं प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि ऐसी परंपरा का वर्षों तक निर्वाह करना आयोजकों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विविध क्षेत्रों की हस्तियों को मिला सम्मान

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में: संयोगिता सिंह चौहान और नीलम पाण्डेय

पत्रकारिता के क्षेत्र में: आत्म प्रकाश मिश्र (दूरदर्शन), भारत सिंह और दिलीप सिंह (बंसल टीवी)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में: डॉ. संदीप साहू, डॉ. गौरव पाण्डेय, डॉ. मंजू शुक्ल, डॉ. संजय कुमार सिंह (आयुष) और डॉ. पी. के. शुक्ला

Advertisment

शिक्षा के क्षेत्र में: प्रो. बीना राय (अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज), डॉ. ऋतु दुबे तिवारी (निस्कार्ट मीडिया कॉलेज)

समाज सेवा में: PSI इंडिया, संजय चतुर्वेदी, देव दत्त सिंह, सुनील दुबे

कृषि के क्षेत्र में: डॉ. विष्णु प्रताप सिंह

कला एवं संस्कृति में: कृतिका त्रिपाठी

व्यवसाय में: राहुल राजन

खेल के क्षेत्र में: पॉल स्टेनली शेपर्ड

सेवा गौरव सम्मान से भी किया गया सम्मानित

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में: डॉ. इंदु लता, मीना सिंह

व्यवसाय में: मनीष कुमार पाण्डेय, आर. चौधरी

समाज सेवा (समुदाय स्तर पर): प्रवीन कान्त दीक्षित, कविता रानी

साहित्य के क्षेत्र में: राजेन्द्र कात्यायन

सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर

समारोह में पीहू द्विवेदी की गणेश वंदना और गार्गी द्विवेदी के समूह नृत्य को खूब सराहा गया। दीपा अवस्थी और अनुभव श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरीं। साथ ही खुशी फाउंडेशन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान और मैक्स अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया और एसबीएल कंपनी द्वारा होम्योपैथिक किट का वितरण किया गया।

Ambedkar Nagar News: नसबंदी के बाद महिला हुई गर्भवती, इलाज के लिए भटकती रही, CMO के निर्देश से मिला इलाज 

Advertisment

UP Ambedkar Nagar woman pregnant after sterilization news zxc

अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नसबंदी के बावजूद एक महिला गर्भवती हो गई। महिला जब गर्भवती होने की पुष्टि के बाद गर्भपात के लिए अस्पताल पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और टालमटोल के चलते उसे इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Lucknow news Seva Shikhar Samman Ceremony Lucknow Khushi Foundation disha educational society IIMC Lucknow Award Ceremony Seva Shikhar Samman Awards
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें