रिपोर्ट: लखनऊ से आलोक राय
UP Lucknow School Time Changed News: यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। जहां गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने संंबंधी आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं स्कूल संचालक खुले में किसी तरह की गतिविधियां न करवाएं इसके निर्देश भी दिए गए हैं। नया समय 25 अप्रैल से लागू हो जाएगा।
इन स्कूलों का बदला समय

आपको बता दें लखनऊ में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। आईएमडी ने भी भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिलाधिकारी विशाख ने निर्देश दिए हैं कि यहां पर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 तक ही संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें : School Timing Changed: गर्मी के चलते UP के अंबेडकरनगर में बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे के बाद नहीं लगेंगे स्कूल