Advertisment

Lucknow School Holiday Today: लखनऊ में भारी बारिश के चलते आज 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने दिए आदेश

Lucknow School Holiday Today: लखनऊ में मूसलाधार बारिश के चलते डीएम ने आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Lucknow School Holiday Today lucknow weather update heavy rain hindi zxc

Lucknow School Holiday Today: राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम लखनऊ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

Advertisment

यह निर्णय शहर में जलभराव, ट्रैफिक जाम और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए DIOS लखनऊ ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

लखनऊ में भारी बारिश का कहर जारी

रविवार को राजधानी में इस मानसून सीजन की सबसे भारी बारिश दर्ज की गई। मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी, अमौसी एयरपोर्ट पर 17.9 मिमी, और औसतन 34.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश ने न केवल पूरे शहर को तर-ब-तर कर दिया बल्कि सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी पैदा कर दीं।

तापमान में बड़ी गिरावट से राहत

बारिश के कारण लखनऊ का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री लुढ़ककर 28.5°C पर आ गया, जो अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। वहीं, रात का तापमान 27.2°C रिकॉर्ड किया गया। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 1.3 डिग्री का अंतर रहा, जिससे उमस से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है।

Advertisment

मौसम विभाग का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अभी तराई क्षेत्र की ओर सक्रिय है, जिससे आगामी दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि मंगलवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है।

क्या है आज की बड़ी खबर?

लखनऊ में आज स्कूल बंद: कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश

डीएम लखनऊ का आदेश: बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

बारिश का कहर जारी: राजधानी में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: आज और कल भी अच्छी बारिश की संभावना 

UP Weather Update: यूपी में मानसून का कहर, 46 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

Advertisment

UP Mausam bhari barish orange alert 46 district weather update hindi zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर तराई क्षेत्र और आगरा मंडल के जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) घोषित किया गया है, जबकि 31 जिलों में येलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

heavy rain in lucknow lucknow rain alert UP Weather forecast UP Monsoon news UP Rain Alert 2025 Lucknow Weather Update Heavy Rain Uttar Pradesh Rain in Terai region Record rain in Lucknow UP Rain Today UP Rain Havoc UP Rain Alert Today Monsoon in UP 2025 Lucknow school closed today 5 August school holiday Lucknow weather news is school closed in Lucknow today Lucknow school holiday today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें