हाइलाइट्स
- बलात्कार आरोपी ‘भद्दर’ को पुलिस मुठभेड़ में घायल
- तमंचा, कारतूस और बाइक सहित कई सामान बरामद
- बच्चों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर फंसाता था
Lucknow Encounter: लखनऊ में मदेयगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रेप के वांछित आरोपी कमल किशोर उर्फ ‘भद्दर’ के रूप में हुई है। जिस पर सोमवार रात एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप है।
24 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 2 बजे भद्दर ने एक मासूम बच्ची के साथ रेप किया था और घटना के बाद फरार हो गया था। मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर मंगलवार रात 3 बजे रघुवंशी ढाल पर चेकिंग के दौरान उसे बाइक पर देखा।
जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमंचा, कारतूस और बाइक सहित कई सामान बरामद
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। डीसीपी आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर मूल रूप से सीतापुर के सिधौली का रहने वाला है, लेकिन वह लंबे समय से लखनऊ के बंधा रोड की झोपड़पट्टी में रह रहा था।
बच्चों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर फंसाता था
स्थानीय लोगों और पुलिस जांच में पता चला कि भद्दर अक्सर अकेले खेलने वाले बच्चों को निशाना बनाता था। वह उन्हें टॉफी या बिस्किट का लालच देकर अपनी झोपड़ी में ले जाता था। उसकी झोपड़ी की बनावट ऐसी थी कि कोई अंदर झांक नहीं सकता था। आसपास के लोगों का कहना है कि वह कम बोलने वाला और अकेला रहने वाला व्यक्ति था, जो बच्चों के साथ ज्यादा घुलता-मिलता था।
झोपड़ी थी अपराध की ‘गुप्त गुफा’
पुलिस ने बताया कि भद्दर ने अपनी झोपड़ी को अपराध की गुप्त गुफा में तब्दील कर रखा था। वारदात के बाद वह अक्सर आसपास के खाली प्लॉट, पुलों के नीचे या झाड़ियों में छिप जाता था ताकि पुलिस उसे न ढूंढ पाए।
SIT कर रही है गहन जांच
मदेयगंज थाना पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू की है। पुलिस को शक है कि वह पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहा होगा। पीड़ित बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं।
यूपी परिवहन विभाग की सेवाएं व्हाट्सऐप पर: चैटबॉट के जरिए बनेगा DL, चालान का कर सकेंगे भुगतान, मिलेगी 24×7 सुविधा
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग ने तकनीक की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नई सुविधा के तहत अब वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, चालान और अन्य सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें