Advertisment

India Property Rules: धोखाधड़ी, प्रॉपर्टी विवाद...? जानिए किन परिस्थितियों में कोर्ट कर सकता है आपकी वसीयत अमान्य

India Property Rules: भारत में संपत्ति को लेकर विवाद आम हैं और वसीयत इन मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कुछ खास परिस्थितियों में वसीयत को अदालत में चुनौती देकर रद्द भी कराया जा सकता है।

author-image
Shaurya Verma
_UP lucknow Property Rules in India know when will can be annulled hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • विशेष हालात में वसीयत को कोर्ट में दी जा सकती है चुनौती
  • जालसाजी, दबाव और मानसिक असमर्थता बनते हैं आधार
  • वसीयत रद्द कराने की जिम्मेदारी होती है चुनौतीकर्ता पर
Advertisment

India Property Rules: भारत में संपत्ति को लेकर विवाद आम बात है। कई बार यह घर-परिवार में कलह और टूट का बड़ा कारण बनता हैं। कई बार किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसे मामलों में वसीयत (Will) की भूमिका अहम होती है। वसीयत में व्यक्ति अपनी स्व अर्जित संपत्ति को अपनी मर्जी से किसी को भी दान कर सकता है। हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में वसीयत को अदालत में चुनौती दी जा सकती है और रद्द भी कराया जा सकता है।

वसीयत रद्द भी हो सकती है

वसीयत से जुड़े मामले भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, 1925 (Indian Succession Act, 1925) के अंतर्गत आते हैं। इस अधिनियम का मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति की वसी.त में उसके साथ अन्याय हुआ है या किसी तरह की कोई गड़बड़ी हुई है तो वह इसे अदालत में चुनौती दे सकता है।

किस आधार पर वसीयत हो सकती है रद्द

धोखाधड़ी और जालसाजी

अगर कोई व्यक्ति किसी के साथ वसीयत को लेकर धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा करता है तो वसीयत रद्द हो सकती है। इसमें अगर कोई यह साबित कर दे कि वसीयत में मृतक के फर्जी हस्ताक्षर हैं या दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है, तो वसीयत को अमान्य घोषित किया जा सकता है।

Advertisment

धमकी देकर या बलपूर्वक वसीयत बनवाना

अगर किसी व्यक्ति को डरा-धमका कर या मानसिक दबाव डालकर वसीयत बनवाई गई हो तो वसीयत को अदालत रद्द कर सकती है। हालांकि, ऐसे मामलों में कोर्ट में परिस्थिति और सबूतों के आधार पर निर्णय लिया जाता है।

मानसिक स्थिति ठीक न होना

अगर किसी व्यक्ति ने अपनी वसीयत बनवाई है लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तो ऐसी वसीयत कोर्ट में चुनौती देने लायक बन जाती है। इसके लिए डॉक्टर की रिपोर्ट और मेडिकल दस्तावेज पेश करने होते हैं।

कानूनी प्रक्रिया का पालन न होना

वसीयत बनाने की एक कानूनी प्रक्रिया होती है, जिसमें गवाहों की मौजूदगी, स्पष्टता, और लिखित रूप से संपत्ति के बंटवारे की बात शामिल होती है। यदि यह प्रक्रिया पूरी तरह नहीं अपनाई गई हो, या वसीयत संदेहास्पद परिस्थितियों में बनाई गई हो, तो उसे अवैध घोषित किया जा सकता है।

Advertisment

सबूतों की जिम्मेदारी किस पर होती है?

कानून के अनुसार, जो व्यक्ति वसीयत को चुनौती दे रहा होता है, उसी पर यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने आरोपों को कोर्ट में साबित करे। चाहे वह जालसाजी हो, दबाव का मामला हो या मानसिक स्थिति का मुद्दा — हर बात का कानूनी प्रमाण देना अनिवार्य होता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।  

CUET UG 2025 Admission: UP के इस यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन शुरू, जल्दी कर लें आवेदन, ये है लास्ट डेट 

Advertisment

Allahabad University registration process CUET UG 2025 admission full detail UP News hindi zxc

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने CUET UG 2025 के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया 30 जून को शुरू हुई थी और 15 जुलाई 2025 को बंद होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

property cm yogi adityanath real estate supreme court of india UP Government Allahabad High Court India Property Rules: Indian real estate New Rules for WAQF property Management property registration and monitoring rules Supreme Court Property Rules Property Rules and regulation in INdia house property rules and regulations house rules and regulation for tenants land rules and regulations India NRI property rules Land Rules in India buy property rules in India residential property rules Indian Government landpolicy Indian Succession Act 1925
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें