Advertisment

UP Teachers Transfer: यूपी में शिक्षकों के तबादले की पेयरिंग शुरू, 28 मई को होंगे आदेश जारी, जाने क्या है प्रक्रिया!

UP Teachers Transfer: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के परस्पर तबादलों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 19 मई से शुरू हुई इंटर-डिस्ट्रिक्ट पेयरिंग प्रक्रिया 26 मई तक चलेगी, जिसके बाद 28 मई को तबादला आदेश जारी होंगे।

author-image
Bansal news
UP Lucknow primary teachers transfer pairing mutual transfer order issued

हाइलाइट्स

  • यूपी में शिक्षकों के तबादले की पेयरिंग प्रक्रिया 19 मई से शुरू
  • इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर आदेश 28 मई को होंगे जारी
  • 70 हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादले के लिए किया आवेदन
Advertisment

UP Teachers Transfer: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के परस्पर तबादलों की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण के लिए "पेयरिंग" की प्रक्रिया सोमवार, 19 मई से शुरू हो गई, जो 26 मई तक चलेगी। इसके बाद 28 मई को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।

दो महीने से अटकी प्रक्रिया अब तेज़

प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया बीते दो माह से अधिक समय से चल रही थी। आवेदन और सत्यापन की अंतिम तिथियों में बार-बार बदलाव के कारण शिक्षकों में असंतोष बढ़ता जा रहा था। अंततः बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के हस्तक्षेप और 24 बीएसए को नोटिस जारी करने के बाद सत्यापन कार्य पूरा हो सका।

जिले से बाहर और जिले के अंदर दोनों तबादलों की अलग-अलग तिथियां

एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादला (Inter-District Transfer)

पेयरिंग की तिथि: 19 मई से 26 मई
तबादला आदेश जारी: 28 मई
कार्यभार ग्रहण/मुक्ति: 29 मई से 5 जून

Advertisment

जिले के अंदर परस्पर तबादला (Intra-District Transfer)

पेयरिंग की तिथि: 29 मई से 6 जून
तबादला आदेश जारी: 9 जून
कार्यभार ग्रहण/मुक्ति: 10 जून से 15 जून

पेयरिंग की प्रक्रिया ओटीपी (OTP) शेयरिंग के माध्यम से की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और शिक्षक आपसी सहमति से जोड़ा बना सकें।

आवेदकों की संख्या 70 हजार के पार

इस बार तबादला प्रक्रिया में भाग लेने वाले शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है। इंटर-डिस्ट्रिक्ट तबादले के लिए 31 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन कर चुके हैं। इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट तबादले के लिए 39 हजार से अधिक आवेदन आए हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

Meerut Integrated Development Plan: 15,000 करोड़ रुपए से मेरठ बनेगी स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटी, सीएम योगी ने दिए निर्देश!

UP CM Yogi Adityanath Meerut Integrated development plan news zxc

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के समग्र विकास के लिए तैयार किए गए ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान’ की गहन समीक्षा करते हुए योजनाओं को शीघ्र और गुणवत्ता के साथ लागू करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत 93 परियोजनाओं पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें से 6 पर कार्य शुरू भी हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News Lucknow news cm yogi adityanath Transfer of teachers in UP UP Teachers Transfer UP Teacher Inter-district transfer UP Teacher Intra district transfer UP Teachers transfer at council schools
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें