हाइलाइट्स
- लखनऊ में भानवी सिंह का बहन के घर पर हंगामा
- दरवाजा न खुलने पर भानवी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
- राजा भैया-पत्नी विवाद फिर से चर्चा में आया
Raja Bhaiya Wife Bhanvi SIngh Controversy: प्रतापगढ़, कुंडा से राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह मंगलवार 1 जुलाई की रात अपनी मां और बहन साध्वी सिंह से मिलने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं। भानवी सिंह के बार-बार बेल बजाने के बाद भी उनकी बहन ने घर का गेट नहीं खोला। जिसके बाद मामला हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया और भानवी ने जमकर हंगाना मचाया।
क्या था मामला ?
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थीं। भानवी सिंह के लगातार बेल बजाने के बाद भी जब उनके परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला तो इस पर उन्होंने काफी हंगामा किया। इसके बाद भानवी सिंह की बहन ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भानवी सिंह को समझा-बुझाकर वापस भेजा।
कुंडा विधानसभा सीट से विधायक
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। लेकिन अब इस पारिवारिक विवाद ने सार्वजनिक चर्चा का विषय बन चुका है। बता दें कि भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि राजा भैय़ा ने कभी भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
घंटों तक फ्लैट के बाहर खड़ी रहीं भानवी सिंह
मंगलवार रात राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह अपनी मां से मिलने हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंचीं, लेकिन बार-बार डोर बेल बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने जोरदार हंगामा किया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें भानवी सिंह एक अन्य महिला के साथ फ्लैट के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। काफी देर इंतजार के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह वापस लौट गईं।
हजरतगंज इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि यह फ्लैट राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का है, जहां भानवी के माता-पिता भी साध्वी के साथ रहते हैं। भानवी सिंह अपने माता-पिता से मिलने बहन के घर पहुंची थीं, लेकिन साध्वी सिंह ने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद साध्वी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और भानवी सिंह को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
Meerut-Varanasi Vande Bharat: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मेरठ-वाराणसी के बीच चलेगी सीधी ट्रेन,जानें किराया और रूट
वाराणसी से देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 28 अगस्त से अपने विस्तारित रूट पर दौड़ने लगेगी, जिससे मेरठ और पूर्वांचल के बीच सीधी कनेक्टिविटी की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें